Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
योगेश महाजन की फ्लैट में म‍िली बॉडी।

‘शिव शक्ति – तप त्याग तांडव’ से मशहूर हुए एक्टर योगेश महाजन का निधन हो गया है। टेलीविजन और मराठी फिल्मों के एक्टर योगेश महाजन का 19 जनवरी, 2025 को अचानक कार्डियक अरेस्ट के कारण मौत हो गई। योगेश के यूं अचानक दुनिया को अलविदा कहने से हर कोई सदमे में है और सोशल मीडिया उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। चल रहे टीवी शो ‘शिव शक्ति’ में वह अपनी भूमिका गुरु शुक्राचार्य के लिए मशहूर थे। निर्धारित शूटिंग के लिए रिपोर्ट ना करने के बाद वे अपने उमरगांव फ्लैट में बेहोश पाए गए। अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने बताया कि योगेश महाजन नहीं रहे।

एक्टर की फ्लैट में म‍िली डेड बॉडी

योगेश महाजन जब शूट पर नहीं पहुंचे तो उनके सहकर्मी परेशान हो गए और उनके अपार्टमेंट पहुंच गए जहां पर वह बेहोश मिले। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में उनके परिवार ने उनके निधन की दुखद खबर की पुष्टि की। उनकी सह-कलाकार आकांक्षा रावत ने अपना दुख व्यक्त करते हुए योगेश को एक जिंदादिल इंसान बताया। सेट पर मौजूद हर कोई उनकी अचानक मौत से बहुत सदमे में है। एक्टर के परिवार में उनकी पत्नी और 7 साल का बेटा है जो सदमे में है।

Yogesh Mahajan

Image Source : INSTAGRAM

योगेश महाजन का निधन

योगेश महाजन का अंतिम संस्कार

योगेश महाजन मराठी फिल्मों जैसे ‘मुंबईचे शहाणे’ और ‘संसारची माया’ में अपने काम के लिए जाने जाते थे। टेलीविजन और फिल्मों दोनों में ही उन्होंने बेहतरीन काम किया और उनकी असामयिक मौत ने उनके कई प्रशंसकों और सहकर्मियों को शोक में डाल दिया है। योगेश महाजन का अंतिम संस्कार 20 जनवरी, 2025 को मुंबई के बोरीवली पश्चिम में प्रगति हाई स्कूल के पास स्थित गोरारी-2 श्मशान घाट पर होने वाला है। इंडस्ट्री में उन्होंने बिना किसी गॉडफादर के बिना ही अपनी खास पहचान बनाई थी। मौत के वक्त वो हिंदी टीवी सीरियल ‘शिव शक्ति-तप त्याग तांडव’ में काम कर रहे थे। इस शो के लिए काम करते हुए उन्हें एक साल से भी ज्यादा का समय हो गया था।

SOURCE : KHABAR INDIATV