Source :- KHABAR INDIATV
विवियन डीसेना के प्रशंसक इस बात से दुखी हैं कि वह ‘बिग बॉस 18’ की ट्रॉफी जीतने से चूक गए और सलमान खान ने करण वीर मेहरा को विजेता घोषित किया है। शो के खत्म होने के बाद अब विवियन ने अपने पहले पोस्ट में फैंस से उन्हें निराश करने के लिए माफी मांगी और उनके सोपर्ट के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है। विवियन ने अपने एक्स हैंडल पर एक इमोशनल नोट शेयर किया है, जिसके बाद से वह चर्चा में बने हुए है। बिग बॉस सीजन 18 के घर से बाहर आने के बाद एक्टर विवियन के पहले पोस्ट ने लोगों के बीच हलचल पैदा कर दी है।
विवियन डीसेना ने क्यों मांगी माफी
विवियन डीसेना ने इमोनशल कर देना वाला नोट लिखा, ‘मुझ पर विश्वास करने और निस्वार्थ प्यार, समर्थन देने के लिए मैं तहे दिल से आपका शुक्रिया अदा करता हूं। मैंने आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश की है और अगर मैंने आपको किसी भी तरह से निराश किया है तो मुझे माफ करें।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं आप सभी की फीलिंग्स को महसूस कर सकता हूं कि अभी कैसा लग रहा होगा, आपका मेरे लिए प्यार देखकर मैं भी भावुक हो गया हूं। आप सभी को अपने साथ खड़ा देख मैं बहुत खुश हूं। मैं वादा करता हूं कि मैं कड़ी मेहनत करूंगा और हर तरह से आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा।’
करणवीर मेहरा बने बिग बॉस 18 विनर
‘बिग बॉस 18’ के घर के अंदर 100 से ज्यादा दिनों तक बंद रहने के बाद, विवियन, करण, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, ईशा सिंह और चुम दरांग शो के टॉप 6 फाइनलिस्ट बने। बता दें कि रविवार, 19 जनवरी को विजेता की दौड़ से बाहर होने वाली पहली ईशा थीं, उसके बाद चुम फिर अविनाश और रजत थे। जैसे ही विवियन और करण मंच पर पहुंचे तो शो के होस्ट सलमान खान के ने अपने खास अंदाज में करण वीर मेहरा को विजेता घोषित किया और उन्हें 50 लाख रुपए के चेक के साथ ट्रॉफी दी।
बिग बॉस 18 का सबसे महंगा कंटेस्टेंट
‘बिग बॉस 18’ में विवियन सबसे ज्यादा फीस पाने वाले कंटेस्टेंट में से एक थे। सलमान ने भी पूरे सीजन में एक्टर को उनके खेल को बेहतर बनाने के लिए कई बार चेतावनियां दी थीं। बता दें कि विवियन टीवी जगत के सबसे मशहूर चेहरों में से एक हैं। उन्होंने ‘प्यार की ये एक कहानी’, ‘मधुबाला – एक इश्क एक जुनून’, ‘शक्ति – अस्तित्व के एहसास की’ और ‘सिर्फ तुम’ जैसे शो में काम किया है।
SOURCE : KHABAR INDIATV