Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/20/1200x900/Adere_1737376194345_1737376201096.jpg

सैफ अली खान पर हुए हमले के दौरान उन्हें समय पर हॉस्पिटल पहुंचाने वाले एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर की सराहना हो रही है। इस काम के लिए एक सामाजिक संगठन ने ड्राइवर को 11,000 रुपये की इनामी राशि दी है। घटना 16 जनवरी की रात की है, जब सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित आवास पर चाकू से हमला हुआ था। सैफ को गंभीर चोटें आई थीं, और उस वक्त उनकी हालत नाजुक थी। पास खड़े एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर रमेश यादव ने बिना समय गंवाए सैफ को हॉस्पिटल पहुंचाया था। ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने हालत की गंभीरता को समझते हुए अपने किराए की भी मांग नहीं की थी।

रमेश यादव ने एक इंटरव्यू में बताया, ‘मैंने देखा कि वह घायल हैं और तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाने का फैसला किया। वह दर्द में थे, लेकिन उन्होंने मुझसे शांति से बात की। यह मेरी ड्यूटी थी कि मैं उनकी मदद करूं।’ उन्होंने यह भी कहा कि वह नहीं जानते थे कि सवारी सैफ अली खान हैं। इस नेक काम के लिए रमेश को एक सामाजिक संगठन ने सम्मानित किया और 11,000 रुपये की राशि इनाम में दी। संगठन के प्रवक्ता ने कहा, ‘रमेश यादव जैसे लोग समाज के लिए प्रेरणा हैं। उनकी त्वरित कार्रवाई ने यह दिखाया कि मानवता सबसे बड़ी चीज है।’

बता दें, सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से वो लीलावती हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की एक टीम की निगरानी में हैं। उन्हें अभी डिस्चार्ज नहीं किया गया है। दूसरी तरफ उनपर हमला करने वाला आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN