Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
रोहित शर्मा

मुंबई क्रिकेट टीम को जम्मू और कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में मुकाबला  23 जनवरी को खेलना है और अब मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने सिर्फ इस मैच के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। स्क्वाड में भारतीय नेशनल टीम से खेलने वाले कई प्लेयर्स को जगह मिली है। इनमें कप्तान रोहित शर्मा, युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर को भी मौका मिला है। 

10 साल बाद रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे रोहित शर्मा

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले थे। वहां पर उन्होंने पांच पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-3 से गंवानी पड़ी थी। इसके बाद बीसीसीआई ने सीनियर प्लेयर्स से घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए कहा। उसके बाद ही रोहित घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए राजी हुए। उन्होंने मुंबई के लिए आखिरी बार रणजी ट्रॉफी में साल 2015 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुकाबला खेला था। 

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जड़ चुके हैं 29 शतक 

रोहित शर्मा ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए खुद को उपलब्ध बताया था। उनका फर्स्ट क्लास में रिकॉर्ड अच्छा रहा है। उन्होंने अभी तक 128 फर्स्ट क्लास मैचों में 9287 रन बनाए हैं, जिसमें 29 शतक शामिल हैं। फर्स्ट क्लास में उनका हाईएस्ट स्कोर 309 रन रहा है। वहीं 336 लिस्ट-ए मैचों में उनके नाम पर 13108 रन दर्ज हैं। 

मुंबई की टीम के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है। वहीं टीम में हार्दिक तमोरे और आकाश आन्नद को विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है। दूसरी तरफ आईपीएल में अनसोल्ड रहे शार्दुल ठाकुर को चांस मिला है। वह अच्छा प्रदर्शन करके एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी करना चाहेंगे। 

जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले के लिए मुंबई टीम:

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, आयुष म्हात्रे, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), तनुष कोटियन, शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी , सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, कर्ष कोठारी

यह भी पढ़ें: 

सूर्यकुमार यादव के सामने कठिन चुनौती, आसान नहीं होगा अंग्रेजों से पार पाना

ऋषभ पंत से पहले ये 3 खिलाड़ी कर चुके हैं लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी, अब सामने है नई चुनौती

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV