Source :- LIVE HINDUSTAN

National Fertilizers Share: फर्टिलाइजर कंपनी नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयरों में आज इंट्रा डे में 2.5% तक की गिरावट दर्ज की गई और यह 109.65 रुपये के दिन के लो पर आ गया था। शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक खबर है। दरअसल, भारत के सबसे बड़े घरेलू संस्थागत निवेशक भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी घटा दी है।

क्या है डिटेल

नेशनल फर्टिलाइजर्स की एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, एलआईसी ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी है। पहले, एलआईसी के पास 3,56,02,539 शेयर थे, जो 7.26 प्रतिशत हिस्सेदारी का प्रतिनिधित्व करता है। 1,00,82,326 शेयरों (2.06 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर) की बिक्री के बाद एलआईसी की हिस्सेदारी अब 2,55,20,213 शेयर है, जो कि नेशनल फर्टिलाइजर्स में 5.20 प्रतिशत हिस्सेदारी है। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, बीमा कंपनी ने 6 अक्टूबर, 2023 और 17 जनवरी, 2025 के बीच कई किश्तों में नेशनल फर्टिलाइजर्स के शेयर खरीदे और बेचे थे।

ये भी पढ़ें:संपत्ति बेचकर कर्ज चुकाएगी गो फर्स्ट, खत्म होगा एयरलाइन का वजूद, NCLT की मंजूरी
ये भी पढ़ें:57% घट गया जोमैटो का प्रॉफिट, खबर आते ही शेयर बेचने लग गए निवेशक, 7% गिरा भाव

शेयरों के हाल

सोमवार, 20 जनवरी को बीएसई पर इंट्राडे ट्रेड में एनएफएल शेयर की कीमत में लगभग एक प्रतिशत की गिरावट आई। स्टॉक ₹110.55 के पिछले बंद के मुकाबले ₹111.35 पर खुला और 0.81 प्रतिशत गिरकर ₹109.65 के इंट्राडे निचले स्तर पर आ गया। हालांकि, इंड्रा डे हाई 112.50 रुपये के मुकाबले यह 2.5% गिरकर 109.65 रुपये पर आ गया था। कंपनी के शेयर 14 मार्च को 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹83 पर पहुंच गए थे, इसके बाद पिछले साल 23 जुलाई को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹169.95 पर पहुंच गए थे। बता दें कि नवरत्न कंपनी ने सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही के लिए ₹12.07 करोड़ का समेकित शुद्ध लाभ कमाया था। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने ₹87.10 करोड़ का घाटा दर्ज किया था। यहां तक ​​कि Q1FY25 के लिए भी, कंपनी ने ₹8.7 करोड़ का घाटा दर्ज किया था।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN