Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/20/1200x900/priyankaa_1737380194052_1737380202100.jpg

बॉलीवुड एक्ट्रेस और ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा आस्तिक हैं ।अमेरिका में रह कर भी सभी धर्मों का पालन करती हैं, त्योहारों को मनाती हैं। प्रियंका की भगवान में ऐसी आस्था है कि अब भारत आने के बाद उन्होंने महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए वक्त निकाला है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया है जो कुंभ मेले का बताया जा रहा है। महाकुंभ से एक्ट्रेस की नई तस्वीरों का इंतजार हो रहा है।

महाकुंभ मेला, जो दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक समागम है, हर 12 साल में आयोजित होता है। इस बार माघ मास में प्रयागराज में चल रहे इस मेले में लाखों श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। कुंभ मेला हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जिसमें संगम यानी गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों का मिलन स्थल पर स्नान का खास महत्व है। ऐसा माना जाता है कि यहां स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसलिए इसबार भी बड़ी संख्या में लोग यहां डुबकी लगाने पहुंचे हैं।

प्रयागराज में महाकुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाला है। महाकुंभ के लिए प्रशासन ने बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं। मेला क्षेत्र को लगभग 4,000 हेक्टेयर में विस्तारित किया गया है, जो 2019 के कुंभ मेले से अधिक है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 1,50,000 से अधिक तंबुओं की व्यवस्था की गई है, साथ ही 4,50,000 नए बिजली कनेक्शन जोड़े गए हैं। स्वच्छता के लिए विशेष ध्यान देते हुए, शौचालयों और स्नानघरों की संख्या में वृद्धि की गई है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN