Source :- NEWS18
Last Updated:January 20, 2025, 19:43 IST
Saif Ali Khan Stabbing Case Detail: जब आरोपी ने सैफ अली खान के घर पर चोरी करने की कोशिश की, तब उनके घर में कई लोग मौजूद थे. फिर कैसे आरोपी सैफ अली खान पर हमला करके भाग गया? मुंबई पुलिस के सूत्रों ने सिलसिलेवार…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सैफ पर हमले के समय घर में 12 लोग थे.
- आरोपी बाथरूम की खिड़की से घर में घुसा था.
- आरोपी ने वारदात को अंजाम देने से पहले सैफ के घर की रेकी की थी.
नई दिल्ली: सैफ अली खान हमले में नया खुलासा हुआ है. मामले की जांच कर रहे पुलिस सूत्रों का कहना है कि जिस वक्त सैफ अली खान पर अटैक किया गया, घर में 12 लोग मौजूद थे. फिर भी, हमलावर आया और एक्टर को चाकू से गोद कर फरार हो गया. मामले में कई और राज खुलकर सामने आ रहे हैं. कई सवालों के जवाब लोगों के मन में कौंध रहे हैं.
मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, सैफ अली खान के घर पर जब आरोपी चोरी करने की मंशा से घुसा, तो उस वक्त घर पर कई लोग मौजूद थे. इनमें 4 पुरुष नौकर, 4 महिला केयर टेकर शामिल हैं. मगर शोर-शराबा सुन कर कुछ लोग छुप गए थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने सैफ के हमलावर शरीफुल इस्लाम सज्जाद के पास से वारदात के वक्त पहने गए कपड़े, वारदात के बाद जिस शर्ट में वो सड़क पर नजर आए, मोबाइल फोन, दुकान से खरीदे गए ईयर फोन बरामद किए हैं. पुलिस ने कपड़ों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है.
सीढ़ियों से 10वीं मंजिल तक गया था आरोपी
पुलिस की जांच से पता चला कि जहांगीर के कमरे के बाथरूम की खिड़की में लगी जाली टूटी हुई थी. वहीं से यह शख्स घुसा और वारदात को अंजाम देकर वापस भाग गया. आरोपी सीढ़ियों से दसवीं मंजिल तक गया और दसवीं से 11वें मंजिल तक जाने के लिए इसने फायर डक्ट के पास बने पाइप का सहारा लिया और पाइप से ऊपर चढ़ते वक्त खिड़की की जाली तोड़ी और घर में अंदर घुस आया.
जब पुलिस ने आरोपी के मां-बाप से की बात
सैफ अली खान ने वारदात के बाद दरवाजे को बाहर से लॉक कर दिया था. इसलिए, आरोपी जिस बाथरूम की खिड़की से अंदर आया था, वहीं से वापस भाग गया. पुलिस को आरोपी के पास से कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं मिला. पुलिस ने जब आरोप के फोन से उसके मां-बाप का नंबर लेकर बांग्लादेश में फोन किया, तो उन्होंने बताया कि आरोपी उनका ही बेटा है.
हमले से पहले की थी सैफ के घर की रेकी
आरोपी से पूछताछ और सबूतों के मिलान के बाद पुलिस ने इस नतीजे पर पहुंची कि यह आरोपी इससे पहले कभी भी सैफ अली खान के घर में नहीं गया था. आरोपी 15 जनवरी की दोपहर में उस इलाके में टारगेट को ‘आइडेंटिफाई’ कर रहा था. वह जब सैफ के इमारत के सामने से गुजरा, तब उसने सुरक्षा गार्ड की संख्या देखी जो सिर्फ दो थी. उसे दोनों बहुत ज्यादा अलर्ट भी उसे नजर नहीं आए. साथ ही, आरोपी ने पाया कि इस इमारत के अंदर जाने के लिए बगल की इमारत या फिर पीछे का रास्ता इस्तेमाल किया जा सकता है. सैफ अली खान की सेहत में सुधार हो रहा है. लीलावती अस्पताल में भर्ती होने के तुरंत बाद उनकी सर्जरी हुई थी.
Delhi
January 20, 2025, 19:06 IST
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18