Source :- NEWS18
Last Updated:January 20, 2025, 18:44 IST
अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने अभिषेक कपूर की फिल्म ‘आजाद’ से बॉलीवुड डेब्यू किया है. दोनों स्टारकिड्स की फिल्म ने बज के बावजूद कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. हाल ही में अभिषेक कपूर ने…और पढ़ें
नई दिल्ली. अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने अभिषेक कपूर की फिल्म ‘आजाद’ से बॉलीवुड डेब्यू किया. फिल्म को लेकर काफी समय से जबरदस्त बज बना हुआ था. अजय देवगन और रवीना टंडन ने अपने बच्चों को लॉन्च करने के लिए काफी जोर लगाया और खूब प्रमोशन किया. हालांकि अभिषेक कपूर की ‘आजाद’ को दर्शकों का कुछ ख़ास अच्छा रिस्पांस नहीं मिला है. हाल ही में डायरेक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म के बॉक्स-ऑफिस रिजल्ट को ध्यान में रखते हुए एक पोस्ट शेयर किया है.
फिल्म की रिलीज के बाद, अभिषेक कपूर ने सोशल मीडिया पर एक भावुक नोट शेयर किया जिसमें उन्होंने कास्ट, क्रू और अपने परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया. डायरेक्टर ने ‘आजाद’ को एक ऐसी कहानी बताया जिसमें उन्होंने ‘सच्चे दिल से विश्वास किया’ और इसे एक सपना बताया जिसे साकार किया गया. उन्होंने लिखा, ‘सपने हिट या फ्लॉप नहीं होते, साकार होते हैं. ‘आजाद’ की कहानी में मैंने सच्चे दिल से विश्वास किया, और इसे साकार करना एक सपना पूरा होने जैसा है.’
अभिषेक कपूर ने राशा और अमन की तारीफों के बांधे पुल
अभिषेक कपूर ने अपने दोनों नए-नवेले एक्टर्स राशा थडानी और अमन देवगन को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. वो कहते हैं कि दोनों ने फिल्म में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है और ये तो बस दोनों के लिए एक शुरुआत है.
पत्नी पर लुटाया प्यार
अपने नोट में अभिषेक कपूर ने अपनी पत्नी प्रज्ञा कपूर का ‘आजाद’ की यात्रा के दौरान उनके अटूट समर्थन के लिए एक आभार भी जताया. उन्होंने लिखा, ‘मेरी ताकत, मेरी पत्नी प्रज्ञा के लिए. इस यात्रा के दौरान तुम मेरी मार्गदर्शक और सुरक्षित ठिकाना रही हो. तुम्हारे धैर्य और प्रोत्साहन ने मुझे सबसे कठिन दिनों में भी आगे बढ़ने की ताकत दी. मैं बहुत आभारी हूं कि तुम हर मायने में मेरी साथी हो.’
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 20, 2025, 18:44 IST
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18