Source :- Khabar Indiatv

Image Source : X.COM/NITIN_GADKARI
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी।

पणजी: गोवा के विकास में राष्ट्रीय राजमार्गों के नए अध्याय जोड़ते हुए केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को वास्को में 4200 करोड़ रुपये की लागत से 6 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की सौगात दी। गडकरी ने इस मौके पर कहा कि दक्षिण गोवा को बेहतर कनेक्टिविटी और आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है। हालांकि वह गोवा में सड़कों पर अतिक्रमण से काफी खफा दिखे और उन्होंने एक गोवा की सड़कों को अवैध कब्जे से मुक्त करने का अल्टीमेटम दे दिया। गडकरी ने कहा कि अगर अतिक्रमण नहीं हटता है तो वह खुद बुलडोजर लगाकर अतिक्रमण हटाने की व्यवस्था करेंगे।

Related Stories

‘इस रास्ते पर सरकारी लोगों ने अतिक्रमण किया है’

गडकरी ने अतिक्रमण पर सख्त रुख दिखाते हुए कहा, ‘मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से विनती है कि जब-जब निरीक्षण करते हैं, इस रास्ते पर सरकारी लोगों ने अतिक्रमण किया है, ऐसा मुझे डाउट है। इसकी चौड़ाई बराबर नहीं है। इस रास्ते की नपाई कर लें, अपने रिकॉर्ड के अनुसार जहां अतिक्रमण है वहां नोटिस दें। उन्होंने समय पर नहीं गिराया तो मैं बुलडोजर लगाकर गिरने की व्यवस्था करूंगा। दूसरा ऐसा है कि सीएम साहब से रिक्वेस्ट है कि फ्लाइंग जोन में कुछ अड़चन है। अपने लेवल पर मीटिंग बुलाएं। नेवी ने कहा है कि जगह उसकी है। मुझे लगता है कि नेवी की वाल कंपाउंड अतिक्रमण में है, एक बार उसे देख लें। अतिक्रमण हटाकर जगह को खाली कराया जाए।’

मुंबई में गडकरी ने ‘वाटर टैक्सी’ का प्रस्ताव रखा

इससे पहले गडकरी ने मुंबई के दूरदराज उपनगरों से लोगों को नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंचाने के लिए 10,000 वाटर टैक्सी का प्रस्ताव रखा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘वाटर टैक्सी’ ​​मुंबई के उत्तर में अरब सागर के किनारे स्थित विरार जैसे उपनगरों और ठाणे क्रीक के साथ उत्तर पूर्व में कल्याण-डोंबिवली जैसे उपनगरों से लोगों को 70 मिनट में नए एयरपोर्ट तक पहुंचा सकती हैं। उन्होंने कहा,’वसई-विरार से कल्याण-डोंबिवली तक मुंबई के सभी हिस्सों से वॉटर टैक्सी 70 मिनट में नए हवाई अड्डे से जुड़ सकती हैं। मैंने पहले ही मुख्यमंत्री के साथ इस प्रस्ताव पर चर्चा की है। हमें मुंबई में 10,000 वॉटर टैक्सियों की जरूरत है।’

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS