Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/22/1200x900/shah_rukh_khan_Health_1716464493941_1737543558347.pngबॉलीवुड के इंग शाहरुख खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। एक्टर अक्सर अपने फैंस के साथ बातचीत करते हैं, उनके सवालों के मजेदार जवाब देते हैं। ऐसे में अब एक्टर का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है। दरअसल, एक्स के आस्क मी एनीथिंग सेशन में एक यूजर ने एक्टर से उनसे OTP मांग लिया था। यूजर के सवाल का एक्टर ने जवाब तो दिया, लेकिन मुंबई पुलिस का रिप्लाई ने यूजर को दोबारा OTP पर सवाल पूछने लायक नहीं छोड़ा।
दरअसल, मुंबई पुलिस पिछले कुछ समय में कसाइबर क्राइम के खिलाफ सख्त एक्शन ले रही है। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए लोगों से जुड़ी हुई है। ऐसे में जब शाहरुख खान से एक यूजर ने OTP मांगा तो पुलिस ने रिप्लाई करते हुए 100 नंबर बता दिया। आस्क मी एनीथिंग सेशन में एक यूजर ने शाहरुख खान से पूछा, ‘सर एक OTP आया होगा बताना जरा।’ शाहरुख खान ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘बेटा मैं इतना फेमस हूं मुझे OTP नहीं आते। मैं जब भी ऑर्डर करता हूं, तो वेंडर्स सामान भेज देते हैं। तुम अपना देख लो’। वहीं, इस ट्वीट पर मुंबई पुलिस ने भी मजेदार जवाब देते हुए लिखा, 100। ये मुंबई पुलिस का टोल फ्री नंबर है। हालांकि, ये ट्वीट करीब डेढ़ साल पुराना है जो अब रेडिट पर वायरल हो रहा है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान ने 2023 में पठान, जवान और डंकी जैसी फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। पठान ने ग्लोबल स्तर पर लगभग 1050 करोड़ कमाए और जवान ने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए 1150 करोड़ का कलेक्शन किया और साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनी। आने वाली फिल्मों की बात करें तो एक्टर अपनी बेटी सुहाना खान के साथ बन रही फिल्म किंग में नजर आएंगे।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN