Source :- KHABAR INDIATV
वर्ल्ड क्रिकेट में मौजूदा समय में सबसे घातक ओपनिंग बल्लेबाजों की लिस्ट को देखा जाए तो उसमें टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा का नाम जरूर शामिल होगा। इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में देखा जाए तो उसमें पहले नंबर पर विराट कोहली का नाम जरूर आएगा। दोनों ही प्लेयर्स की गिनती मैच विनर खिलाड़ियों में की जाती है, जिसमें वनडे फॉर्मेट में रोहित और कोहली दोनों का ही रिकॉर्ड काफी बेहतरीन देखने को मिलता है। रोहित शर्मा ने जहां अभी तक वनडे फॉर्मेट में कुल 265 मैच खेले हैं तो वहीं विराट कोहली 295 मुकाबले खेल चुके हैं, ऐसे में हम आपको दोनों ही प्लेयर्स का 265-265 वनडे मैचों के बाद कैसा रिकॉर्ड था उसके बारे में बताने जा रहे हैं।
विराट कोहली रन बनाने के मामले में रोहित से आगे
रोहित शर्मा और विराट कोहली का वनडे में बल्ले से रिकॉर्ड काफी बेहतरीन देखने को मिलता है। दोनों का 265-265 वनडे मैचों के बाद रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें विराट कोहली रन बनाने के मामले में रोहित से आगे दिखाई देते हैं। रोहित शर्मा का 265 वनडे मैचों के बाद रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें उन्होंने 257 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 49.17 के औसत से 10866 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली का इतने ही मैचों के बाद रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें उन्होंने 256 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 57.47 के औसत से 12471 रन बनाए थे। वहीं शतकों के मामले में देखा जाए तो उसमें रोहित शर्मा ने जहां 31 शतक लगाए हैं तो वहीं विराट कोहली के नाम पर 44 शतक लगाए थे।
रोहित छक्के लगाने के मामले में कोहली से काफी आगे
वर्ल्ड क्रिकेट में रोहित शर्मा की गिनती उन प्लेयर्स में की जाती है जो काफी आसानी से छक्के लगाने में माहिर हैं। 265 वनडे मैचों के बाद यदि रोहित और कोहली के छक्के लगाने के रिकॉर्ड को देखा जाए तो उसमें हिटमैन रोहित काफी आगे दिखाई देते हैं, जिसमें उन्होंने 331 छक्के लगाए हैं तो वहीं विराट कोहली 127 छक्के लगाने में कामयाब हुए थे। रोहित और कोहली का इतने ही मैचों के बाद चौके लगाने का रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें रोहित के नाम जहां 1011 चौके दर्ज हैं तो विराट कोहली ने 1172 चौके लगाए थे। रोहित का 265 वनडे मैचों के बाद सर्वश्रेष्ठ स्कोर जहां 264 रन है तो वहीं विराट कोहली का 183 रन था।
ये भी पढ़ें
क्या पूरी तरह से फिट नहीं शमी, कमबैक टला? कप्तान सूर्या ने इन 3 प्लेयर्स को भी नहीं दी जगह
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान जाएंगे रोहित शर्मा? BCCI ने बताई ये बात
SOURCE : KHABAR INDIAN TV