Source :- LIVE HINDUSTAN

अगर बैंक के सेविंग अकाउंट में पैसे रखकर ब्याज कमाते हैं तो ये खबर आपको निराश कर सकती है। दरअसल, भारत के कई बड़े बैंकों ने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में बड़ी कटौती की है। इसका मतलब है कि सेविंग अकाउंट में जमा पैसे पर अब पहले के मुकाबले कम मुनाफा मिलेगा।

किस बैंक ने की कितनी कटौती

हाल के हफ्तों में HDFC बैंक, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक और फेडरल बैंक ने 50 लाख रुपये से कम रकम के लिए अपनी सेविंग अकाउंट ब्याज दरों को 25 आधार अंकों से घटाकर 2.75% कर दिया है। पहले ब्याज दर 3 फीसदी थी। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अक्टूबर 2022 से ही 10 करोड़ से कम रकम पर 2.7% ब्याज की पेशकश कर रहा है। इनमें से कुछ बैंकों ने सावधि जमा दरों में भी 25 आधार अंकों तक की कटौती की है।

ICICI बैंक ग्राहकों के लिए

बैंक ने अपनी सेविंग अकाउंट जमा ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है। बैंक के जमाकर्ताओं को 50 लाख रुपये तक के बचत बैंक शेष पर 2.75 प्रतिशत ब्याज मिलेगा, जो एचडीएफसी बैंक की पेशकश के समान है। 50 लाख रुपये से अधिक के शेष के लिए यह 3.25 प्रतिशत होगी।

HDFC बैंक ग्राहकों के लिए

बैंक ने सेविंग अकाउंट की ब्याज दर में बदलाव किया है। ये बदलाव 12 अप्रैल, 2025 से प्रभावी होंगे। इसके तहत 50 लाख रुपये से कम रकम के लिए ब्याज दर को 3.00% प्रति वर्ष से घटाकर 2.75% प्रति वर्ष कर दिया गया है। 50 लाख रुपये और उससे अधिक की रकम के लिए ब्याज दर अब 3.25% प्रति वर्ष है, जबकि पहले दर 3.50% प्रति वर्ष थी।

बैंक ने अपनी एफडी ब्याज दरों में 50 आधार अंकों (बीपीएस) तक की कटौती की घोषणा की है। इसके लागू होने से सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दरें 3% से 7.10% के बीच हो गई हैं, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए दरें 3.5% से 7.55% के बीच हैं।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN