Source :- LIVE HINDUSTAN

Dividend Stock: पिछले कुछ सालों में जिन कंपनियों ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया था उसमें Shilchar Technologies Limited भी एक है। कंपनी ने निवेशकों को डबल गिफ्ट देने की तैयारी कर ली है। इस मालामाल करने वाले स्टॉक की तरफ से डिविडेंड और बोनस शेयर का ऐलान कल हो सकता है। बता दें, कंपनी ने शेयर बाजार में 5 साल में 15000 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न निवेशकों को दिया है।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर ₹117 का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट में अब ज्यादा समय नहीं

21 अप्रैल को कंपनी लेगी डिविडेंड और बोनस शेयर पर फैसला

एक्सचेंज को दी जानकारी में Shilchar Technologies Limited ने बताया है कि 21 अप्रैल को बोर्ड की मीटिंग है। इस मीटिंग के 4 बड़े एजेंडा है। पहला कंपनी मार्च तिमाही के नतीजों को घोषित करेगी। दूसरा एजेंडा बीते वित्त वर्ष के लिए फाइनल डिविडेंड पर फैसला होगा। तीसरा एजेंडा कंपनी की 39वीं एनुअल जनरल मीटिंग की तारीख पर फैसला किया जाएगा। वहीं, चौथा बड़ा एजेंडा बोनस शेयर के प्रस्ताव पर फैसला करना। अगर सहमति बनी तो इसी दिन बोनस शेयर का ऐलान हो सकता है। बता दें, 2023 में इस कंपनी ने निवेशकों को बोनस शेयर दिया था। तब हर एक शेयर पर एक शेयर का फायदा हुआ था।

ये भी पढ़ें:2200% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट तय, बैंक को हुआ ₹17616 करोड़ का नेट प्रॉफिट

क्या करती है यह कंपनी?

Shilchar Technologies Limited एक ट्रांसफॉर्मर्स, कैटरिंग का उत्पादन करने वाली कंपनी है। कंपनी यह उत्पादन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकॉम और पावर एंड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर के लिए करती है। कंपनी 5KVA से लेकर 3000KVA तक का उत्पादन करती है।

पिछला एक साल शेयर बाजार में कैसा रहा है?

गुरुवार को मार्केट के क्लोजिंग के वक्त कंपनी के शेयर बीएसई में 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 6084.45 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे। बीते एक हफ्ते में इस कंपनी के शेयरों का भाव 30 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। एक साल में इस कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 13 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 8899 रुपये और 52 वीक लो लेवल 4206 रुपये है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

SOURCE : LIVE HINDUSTAN