Source :- LIVE HINDUSTAN
अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ पर युद्ध से जुड़ी खुफिया जानकारियां पत्नी को साझा करने के आरोप लगे हैं। इससे पहले भी वह सिग्नल ऐप के एक ग्रुप में युद्ध की निजी जानकारियां साझा करने के चलते निशाने पर आ चुके हैं, जिसमें एक पत्रकार भी जुड़े हुए थे। फिलहाल, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप या उनके प्रशासन की ओर से इस ताजा घटना को लेकर कुछ नहीं कहा गया है। खबर है कि जानकारियां यमन पर हमले से जुड़ी हुई थीं, जहां हूती विद्रोहियों को निशाना बनाया जाना था।
15 मार्च को यमन पर अमेरिका ने सैन्य हमले किए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हेगसेथ ने इससे पहले ही इन हमलों से जुड़ी अहम जानकारियां सिग्नल ऐप के एक ग्रुप चैट में शेयर की थी। इस ग्रुप में उनकी पत्नी, भाई और एक वकील शामिल थे।
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि हेगसेथ ने F/A-18 हॉर्नेट विमान के शेड्यूल शेयर किए थे। खास बात है कि हेगसेथ की पत्नी जेनिफर फॉक्स न्यूज की पूर्व प्रोड्यूसर हैं। वह रक्षा विभाग में शामिल नहीं हैं, लेकिन हेगसेथ के साथ विदेश यात्रा में साथ रहती हैं। इसे लेकर भी उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ता है।
इधर, हेगसेथ के भाई फिल और वकील टिम पार्लाटोर पेंटागन में ही काम करते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक यह साफ नहीं है कि दोनों को यमन में हूती विद्रोहियों पर होने वाले हमले की जानकारी होना जरूरी क्यों था।
पहले भी हुआ ऐसा
एटलांटिक के पत्रकार जैफरी गोल्डबर्ग ने हमले की योजना का खुलासा किया था। उस दौरान भी हेगसेथ ने हमले से जुड़ी जानकारियां ऐप के ग्रुप पर शेयर की थी, जहां ट्रंप प्रशासन के बड़े अधिकारी शामिल थे। कहा जा रहा है कि गोल्डबर्ग को इस समूह में गलती से जोड़ा गया था। पहली चैट का खुलासा होने के बाद हेगसेथ ने कहा था कि कोई भी युद्ध की योजना साझा नहीं कर रहा है, ‘मुझे इस बारे में सिर्फ इतना ही कहना है।’
SOURCE : LIVE HINDUSTAN