Source :- LIVE HINDUSTAN

सैमसंग के स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी अपने कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर कर रही है। जानिए किन फोन्स पर मिलेगा आपको इसका फायदा:

Samsung ने अपने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए भारत में खास ऑफर पेश किया है। सैमसंग इंडिया ग्रीन लाइन से प्रभावित गैलेक्सी S21 और गैलेक्सी S22 सीरीज़ के स्मार्टफ़ोन के लिए मुफ़्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट की पेशकश कर रहा है। कंपनी ने शुरू में मुफ़्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट प्रोग्राम को 30 अप्रैल, 2024 तक सीमित कर दिया था, लेकिन अब इसे 30 सितंबर, 2025 तक बढ़ा दिया। हालांकि ब्रांड ने अब भारत में सैमसंग फोन के लिए मुफ़्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर की घोषणा कर दी है।

पहले इसमें कंपनी ने Galaxy S21 Series और Galaxy S21 FE को रखा था। अब कंपनी ने इस लिस्ट में अपने सबसे प्रीमियम मॉडल को भी शामिल कर लिया है। इसकी वजह से यूजर्स को फोन की स्क्रीन रिप्लेस कराने के लिए पैसे नहीं खर्च करने होंगे।

ये भी पढ़ें:सिर्फ ₹6499 में मिला रहा Samsung का 50MP ड्यूल कैमरा, 8GB तक रैम, लेदर बैक फोन

सैमसंग के सपोर्ट चैट एग्जीक्यूटिव ने मुफ़्त डिस्प्ले रिप्लेसमेंट के लिए योग्य स्मार्टफ़ोन की लिस्ट का खुलासा नहीं किया है। एग्जीक्यूटिव का कहना है कि सटीक लिस्ट के लिए निकटतम सैमसंग सर्विस सेंटर से कांटेक्ट करें।

इन फोन्स की स्क्रीन में बदलेगी

अभी तक ये स्मार्टफोन यूजर्स डिस्प्ले रिप्लेसमेंट प्रोग्राम का लाभ उठा सकते हैं: गैलेक्सी S20, गैलेक्सी S20+, S20 अल्ट्रा, गैलेक्सी नोट 20, नोट 20 अल्ट्रा, गैलेक्सी S21, गैलेक्सी S21+, गैलेक्सी S21 अल्ट्रा, गैलेक्सी S21 FE, और गैलेक्सी S22 अल्ट्रा।

ग्रीन लाइन समस्या से प्रभावित यूजर्स अपने हैंडसेट की वारंटी समाप्त होने पर भी फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि यूजर का डिवाइस खरीद की तारीख से तीन साल से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए।

देना होगा केवल लेबर चार्ज

ध्यान देने वाली बात यह है कि पार्ट्स के कोई पैसे नहीं लिए जाएंगे लेकिन ग्राहक को लेबर चार्ज देना होगा। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहक अपने अथॉराइज्ड सर्विस सेंटर पर अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:बच्चे का Aadhaar बनवाने के बाद अगर नहीं किया ये काम तो बंद हो जाएगा आधार कार्ड

SOURCE : LIVE HINDUSTAN