Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:April 21, 2025, 11:24 IST

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित मोदी ने शो के 17 साल पूरे होने पर कहा कि वह इसे जारी रखेंगे. गुरुचरण सिंह की स्थिति पर उन्होंने चिंता जताई और कहा कि वह उनसे बात कर सकते हैं.

हाइलाइट्स

  • आसित मोदी ने शो के 17 साल पूरे होने पर इसे जारी रखने की बात कही.
  • गुरुचरण सिंह की स्थिति पर चिंता जताई, उनसे बात करने की सलाह दी.
  • आसित मोदी ने शो के उतार-चढ़ाव के बावजूद हार न मानने का संकल्प लिया.

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित मोदी ने हाल में ही शो को लेकर कई खुलासे किए. उन्होंने अब मिस्टर सोढ़ी उर्फ गुरुचरण सिंह को लेकर रिएक्ट किया है. इस दौरान असित मोदी ने कहा कि जब तक उनमें जान है वह इस शो को चलाएंगे. उन्होंने बताया कि 17 सालों से सबको साथ लेकर चलना आसान नहीं होता है. उन्होंने कई उतार चढ़ाव देखे हैं मगर वह आगे भी इस शो को ऐसे ही चलाएंगे.

करीब दो दशक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के चलाने को लेकर असित मोदी ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, ‘कुछ लोगों ने शो छोड़ दिया. कोविड के बाद पता नहीं क्या हुआ और किस गलतफहमी में ऐसा किया. वह नहीं जानते हैं. मगर ये जरूर कह सकता हूं कि 17 साल सबको साथ लेकर चलना आसान नहीं होता है. मैं आसानी से तो हार नहीं मानूंगा.’

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के बारे में बोले प्रोड्यूसर
वह आगे कहते हैं, ‘जब तक मेरे में शक्ति है मैं इस शो को चलाऊंगा. बहुत सारे लोग हैं जो हमारे साथ 15 साल या 12 साल से काम कर रहे हैं. मगर कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने बीच में ही शो को छोड़ दिया और फिर वापसी भी की. हमने बिना कुछ सोचे उन्हें वापस भी लिया. देखिए मैं सबसे पहले शो के बारे में ही सोचता हूं.’

गुरुचरण के बारे में बोले असित मोदी
गुरुचरण के बारे में जब सवाल किया गया तो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर ने कहा, ‘देखिए अगर उन्हें कोई दिक्कत परेशानी है तो वह उनसे बात करें.’ फिर आगे असित मोदी ने कहा, ‘मैं अभी भी बहुत सारे लोगों के संपर्क में हूं. गुरुचरण जी के साथ जो भी हो रहा है वह अच्छा नहीं है. मुझे उनके लिए बुरा लग रहा है. अगर उन्हें कोई भी दिक्कत है तो वह कभी भी मेरे से बात कर सकते हैं. मैं क्या ही करूंगा. मन में द्वेष थोड़ी पालूंगा.’

गुरुचरण के साथ क्या हुआ
पिछले कुछ समय पहले गुरु घर से गायब हो गए थे. फिर सामने आया था कि वह आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं. फिर कुछ दिन पहले उनकी तबीयत भी बिगड़ गई थी और वह अस्पताल में एडमिट हुए थे.

homeentertainment

‘दुश्मनी थोड़ी पालूंगा…’, ‘मिस्टर सोढ़ी’ की हालत पर असित मोदी

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18