Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
साउथ की ये धांसू फिल्में होंगी रिलीज

अप्रैल 2025 के इस हफ्ते सिनेमाघरों में एक या दो नहीं बल्कि 3 साउथ की फिल्में रिलीज होने जा रही है। मार्च की तरह ये महीना भी सिनेमा प्रेमियों के लिए बहुत खास होने वाला है। इस बार ओटीटी पर ही नहीं बड़े पर्दे पर भी कुछ नई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने को पूरी तरह से तैयार है। ये नई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते दिखाई देने वाली है। अब अप्रैल के आखिरी हफ्ते के पहले तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं की मूवीज धमाकेदार कमाई करने की तैयार में लग गई है। इसमें साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की ‘थूडरम’, शेन निगम की ‘हाल’ और ‘द पेट डिटेक्टिव’ शामिल है। 24 और 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में साउथ की एक्शन से लेकर रोमांटिक तक कई जॉनर की मूवी धमाका करने वाली है। यहां देखें पूरी लिस्ट…

थुडारम

कास्ट: मोहनलाल, शोभना, फरहान फासिल, इरशाद अली, थॉमस मैथ्यू
निर्देशक: थारुण मूर्ति
रिलीज डेट: 25 अप्रैल
‘थुडारम’ में साउथ सुपरस्टार मोहनलाल और शोभना सालों बाद एक बार फिर से साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे। यह फिल्म शानमुगम के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक टैक्सी ड्राइवर है और अपनी ब्लैक एंबेसडर से बेहद प्यार करता है। चार पहिया वाहन के प्रति उसका प्यार तब दिलचस्प मोड़ लेता है जब कार गायब हो जाती है।

हाल
कास्ट: शेन निगम, साक्षी वैद्य, जॉनी एंटनी, निशांत सागर
निर्देशक: वीरा
रिलीज डेट: 24 अप्रैल
रोमांटिक ड्रामा ‘हाल’ एक इंटरकास्ट लव स्टोरी है, जिसका समाज और कपल का परिवार भी कड़ा विरोध करता है। इसमें कपल अपने प्यार के लिए दुनिया से लड़ाते दिखाई देते हैं और शादी करने का फैसला करते हैं। हालांकि, इस बीच उन्हें बहुत सी परेशानियां झेलनी पड़ी है।

द पेट डिटेक्टिव
कास्ट: अनुपमा परमेश्वरन, जीओमन ज्योतिर, शराफुद्दीन, विनय फोर्ट
निर्देशक: प्रणीश विजयन
रिलीज डेट: 25 अप्रैल
‘द पेट डिटेक्टिव’ की काहानी एक कपल और उनके उलझे रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमता है जो उनके पालतू जानवर से बहुत प्यार करते हैं। इस रोमांटिक-कॉमेडी में आज रिश्तों की हालत कैसी हो गई है। यह सब दिखाया है।

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV