Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
सौंदर्या।

हजारों लोग एक्टर बनने की चाहत लेकर सिनेमा की दुनिया में आते हैं, लेकिन कुछ ही लोगों का सपना पूरा होता है। कई एक्टिंग के दम पर दर्शकों के दिल में उतर जाते हैं। सिल्वर स्क्रीन पर ये सितारे अपना हुनर दिखाने में कामयाब रहते हैं और इसी के दम पर एक तगड़ा फैन बेस बन जाता है। कई बार फैंस इनके मुरीद बन जाते हैं। तगड़ी फैन फॉलोइंग के दम पर ही ये सितारे सुपरस्टार का स्टेटस हासिल कर पाते हैं। आज हम एक ऐसी ही हसीना के बारे में बात करेंगे जो छोटी सी उम्र में ही फिल्मों में काम करने लगीं और चंद फिल्मों से ही इंडस्ट्री में अपनी जगह पक्की कर लोगों की पसंदीदा बन गई, लेकिन कौन ही ये जानता था कि सिर्फ 31 साल की उम्र में ही वो नेम-फेम कमाने के बाद दुनिया को अलविदा कह देंगी।

इस फिल्म से की करियर की शुरुआत

सौंदर्या की खूबसूरती और अभिनय आज भी दर्शकों को आकर्षित करती है। उन्हें साउथ सिनेमा की ‘लेडी सुपरस्टार’ कहा जाता था। सौंदर्या के बारे में एक आश्चर्यजनक बात यह है कि उन्होंने बॉलीवुड में सिर्फ एक फिल्म से अपना नाम बनाया और दबदबा कायम किया, लेकिन जब वह अपने करियर के चरम पर थीं तो उनके साथ हुआ, उसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था। सौंदर्या का असली नाम सौम्या सत्यनारायण है। अभिनेत्री ने 1992 में कन्नड़ फिल्म ‘बा नन्ना प्रीतिसु’ से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद सौंदर्या ने टॉलीवुड में फिल्म ‘मनवराली पेली’ से कदम रखा था, जो 1993 में रिलीज हुई थी।

साउथ में था दबदबा

साल 1993 में सौंदर्या ने तमिल फिल्म ‘पोन्नुमानी’ में एक शानदार परफॉर्मेंस दी, जिसके लिए उन्हें आज भी सराहा जाता है। तेलुगु फिल्म ‘हेलो ब्रदर’ में अभिनय करने के बाद उनका स्टारडम तेजी से बढ़ा। इस दौरान सौंदर्या मनोरंजन जगत में एक बड़ा नाम थीं। सभी किरदारों की भावनाओं को सहजता से चित्रित करने की उनकी क्षमता ने उन्हें पसंदीदा बना दिया। सौंदर्या को साउथ सिनेमा में छा जाने में ज्यादा समय नहीं लगा और वे फिल्म इंडस्ट्री की पसंदीदा अभिनेत्री बन गईं। मेकर्स ने उन्हें नागार्जुन, रजनीकांत और चिरंजीवी जैसे टॉप स्टार्स के साथ जोड़ा। एक्टर वेंकटेश के साथ उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी सबकी फेवरेट बन गई थी।

बॉलीवुड में एक ही फिल्म से छोड़ी छाप

सौंदर्या का स्टारडम बॉलीवुड में भी गूंजा, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में सिर्फ एक फिल्म की। अमिताभ बच्चन के साथ 1999 में आई फिल्म ‘सूर्यवंशम’ ब्लॉकबस्टर रही। इस फिल्म से उन्हें पूरे भारत में पहचान मिली और फिल्म में उनकी स्क्रीन प्रेजेंस ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सिर्फ एक फ़िल्म से ही सौंदर्या हिंदी दर्शकों की पसंदीदा बन गईं। आज भी ये फिल्म सिटकॉम पर खूब देखी जाती है और कहा जाता है कि ये सबसे ज्यादा सिटकॉम पर चलाई जाने वाली फिल्म है। बता दें कि सौंदर्या ने 12 साल के करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। सौंदर्या ने तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई। ‘अम्मोरू’ और ‘पवित्र बंधन’ जैसी फिल्में सुपरहिट रहीं। सौंदर्या को उनके शानदार फिल्मी करियर के लिए प्रतिष्ठित फिल्मफेयर अवॉर्ड्स और नंदी अवॉर्ड्स से नवाजा गया।

Soundarya plane crash

Image Source : INSTAGRAM

सौदर्या की प्लेन क्रैश में गई जान।

फिल्मों के बाद राजनीति में रखा कदम

फिल्म इंडस्ट्री में छा जाने के तुरंत बाद सौंदर्या ने राजनीति में भी कदम रखा। फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने समाज की बेहतरी के लिए भी काम किया। साल 2004 में सौंदर्या ने खुद को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जोड़ लिया। सौंदर्या ने आंध्र प्रदेश में चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया। अपनी अच्छी छवि के दम पर उन्होंने राजनीति में भी मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित किया। जनता से घुलने-मिलने के अपने खास अंदाज की वजह से वे राजनीति में भी लोकप्रिय हो गईं। सौंदर्या की जिंदगी का दुखद अंत 17 अप्रैल 2004 को हुआ, जब एक विमान दुर्घटना में उनकी मौत हो गई।

इस तरह हुई मौत

कहा जाता है कि जिस विमान में वो यात्रा कर रही थीं, वह बेंगलुरु के पास जक्कुर हवाई पट्टी से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सौंदर्या आंध्र प्रदेश में भाजपा के चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने जा रही थीं। विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई। सौंदर्या के साथ उनके भाई की भी मौत हो गई। उस समय सौंदर्या की उम्र महज 31 साल थी। ऐसी अफवाहें भी उड़ीं कि घटना के समय सौंदर्या गर्भवती थीं, जबकि 2003 में उनकी शादी सॉफ्टवेयर इंजीनियर रघुनाथ से हुई थी। फिलहाल अब एक्ट्रेस की मौत को लेकर एक बार फिर कई दावे किए जा रहे हैं। 21 साल बाद कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस रहस्यमयी मौत एक दुर्घटना नहीं बल्कि सोचा समझा मर्डर था। इस मामले पर एक्टर मोहन बाबू पर गंभीर आरोप भी लगे।

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV