Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/21/1200x900/jab_we_met_1_1745231732111_1745231738547.jpgबॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल ने ही एक्ट्रेस करीना कपूर खान और डायरेक्टर इम्तियाज अली के साथ मिलकर ‘जब वी मेट’ की शुरूआत की थी। हालांकि, जब फिल्म पर काम शुरू हुआ तब उन्हें ही इस फिल्म से बाहर कर दिया गया। बॉबी ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में ये बात बताते हुए कहा था कि उन्हें इस बात का बहुत बुरा लगा था। बॉबी के इस बयान के बाद अब इम्तियाज अली का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इम्तियाज ने द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में बॉबी देओल को फिल्म से बाहर करने की वजह बताई थी। उन्होंने कहा था, “जब वी मेट को बॉबी देओल के साथ बनाने का प्लान बनाया था, लेकिन जब फिल्म शुरू हुई तब उसको कोई और ऑफर मिल गया था। कुछ बड़े डायरेक्टर्स के साथ। तो वो इंतजार कर रहा था। कह रहा था कि इसके बाद कर लेंगे, उसके बाद कर लेंगे। ऐसा करते-करते एक समय ऐसा आया कि मुझे लगा कि अब बस बहुत हो गया।”
इम्तियाज ने आगे कहा था, “मैंने सोचा, बहुत वक्त बीत चुका है, 5 साल तक मैंने एक ही फिल्म की, उसके बाद भी एक-दो साल तक मैं खाली रहा तो मतलब आर्थिक रूप से और जीवन में भी, आप चीजें करना चाहते हैं। तो मैंने बोला बॉबी ये फिल्म नहीं बनाते हैं। आइये आज ये तय कर लेते हैं। चलिए हाथ मिलाते हैं कि फिल्म नहीं बनेगी क्योंकि हमारा एक दूसरे के साथ सही नहीं रहेगा।”
SOURCE : LIVE HINDUSTAN