Source :- KHABAR INDIATV
ग्लेन मैक्सवेल
आईपीएल कितना तगड़ा टूर्नामेंट है, ये बात इसी से समझी जा सकती है कि आाधा सीजन खत्म होने के बाद भी अभी तक ये नहीं पता है कि कौन सी चार टीमें प्लेऑफ में जाएंगी और कौन सी बाहर रह जाएंगी। अभी तक ना तो कोई टीम आधिकारिक तौर पर बाहर हुई है और ना ही किसी की एंट्री हुई है। हर मुकाबले से इमोशंस जुड़े होते हैं, इसके बाद भी कुछ विदेशी खिलाड़ी आईपीएल में आकर हॉलीडे मना रहे हैं। उन्हें हार जीत से कोई असर नहीं पड़ता। ऐसा ही कुछ ग्लेन मैक्सवेल कर रहे हैं। जो अभी तक एक भी बड़ी पारी अपनी टीम के लिए नहीं खेल पाए हैं। ऐसे में वो दिन ज्यादा दूर नहीं, जब उनका भी हाल डेविड वार्नर की तरह हो जाएगा।
ग्लेन मैक्सवेल को पंजाब ने 4.20 करोड़ में खरीदा है
ग्लेन मैक्सवेल को इस बार पंजाब किंग्स ने अपने पाले में किया है। इसके लिए उन्होंने 4.20 करोड़ रुपये की रकम खर्च की है। लेकिन उनके प्रदर्शन पर अगर नजर डालें तो वे कई डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों से भी कम रन बना सके हैं। ऐसा नहीं है कि ग्लेन मैक्सवेल पहली बार ऐसा कर रहे हैं। करीब करीब हर साल वे ऐसा ही आते हैं, मोटी रकम लेते हैं और रवाना हो जाते हैं। खास बात ये है कि वे रिलीज होने के बाद फिर से किसी नई टीम में खासे पैसे लेकर शामिल हो जाते हैं।
डेविड वार्नर को खेलना पड़ रहा है पीएसएल
डेविड वार्नर की गिनती आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में होती है। सनराइजर्स हैदराबाद ने एक ही साल अब तक आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है, उसमें कप्तानी डेविड वार्नर ही कर रहे थे। लेकिन जब उन्होंने रन बनाना बंद किया तो न केवल उनकी कप्तानी गई, बल्कि वे प्लेइंग इलेवन से भी बाहर हो गए। इस बार उन्होंने नीलामी में अपना नाम दिया था, लेकिन टीमें इसकदर उनसे त्रस्त हो गईं थी कि किसी ने भी उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। अब डेविड वार्नर दोयम दर्जे की लीग पीएसएल में खेल रहे हैं।
अगले साल अनसोल्ड रह सकते हैं मैक्सवेल
वो दिन ज्यादा दूर नहीं, जब ग्लेन मैक्सवेल का भी ऐसा ही हाल होगा। फिलहाल पंजाब किंग्स का मन अब उनसे उचटता हुआ दिख रही है, इसलिए शायद अब उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इस साल अगर वे कुछ मैच खेले और उसमें भी उनके बल्ले से नहीं नहीं आए तो वे दिन दूर नहीं, जब आईपीएल टीमें उनसे दूरी बना लेंगी और फिर उनके लिए छोटी लीग खेलना ही एक विकल्प रह जाएगा। देखना होगा कि बाकी आईपीएल में ग्लेन मैक्सवेल क्या करते हैं।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV