Source :- LIVE HINDUSTAN
BSE share price: शेयर बाजार एक बार फिर रिकवरी के ट्रैक पर लौट आया है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE के शेयर में भी तूफानी तेजी देखी गई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर BSE का शेयर 6 प्रतिशत बढ़कर 6,313 रुपये के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया। शेयर की क्लोजिंग 6.29% उछाल के साथ 6304 रुपये पर हुई। यह शेयर 11 मार्च 2025 को 3,682 रुपये के अपने पिछले महीने के निचले स्तर से 71 प्रतिशत रिटर्न दे चुका है।
शेयर में तेजी के कारण
बीते 28 मार्च से बीएसई ने अपने कॉन्ट्रैक्ट्स की समाप्ति के दिन को गुरुवार से सोमवार तक बदलने की योजना को स्थगित कर दिया था। इसके बाद से BSE के शेयर प्राइस में 34 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा परामर्श पत्र जारी किए जाने के बाद हुआ है। बता दें कि यह बदलाव 4 अप्रैल, 2025 को प्रभावी होने वाला था।
वहीं, बीएसई द्वारा बोनस इश्यू योजना की घोषणा के बाद शेयर में 41 प्रतिशत की तेजी आई है। बता दें कि 30 मार्च को बीएसई के बोर्ड ने 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का फैसला किया। इसका मतलब है कि रिकॉर्ड तिथि पर शेयरधारकों द्वारा रखे गए प्रत्येक पूर्ण चुकता शेयर के लिए दो नए शेयर दिए जाएंगे।
एक्सपर्ट का अनुमान
वेंचुरा सिक्योरिटीज ने 21 मार्च, 2025 की अपनी रिपोर्ट में कहा कि उसे उम्मीद है कि वित्त वर्ष 24-27 के दौरान बीएसई का राजस्व 47.7 प्रतिशत की मजबूत चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) से बढ़ेगा। हालांकि, बीएसई का शेयर वेंचुरा के टारगेट प्राइस को पहले ही पार कर लिया है।
बाजार का हाल
बता दें कि सोमवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 855.30 अंक या 1.09 प्रतिशत उछलकर 79,408.50 पर बंद हुआ। पिछले पांच दिन में सेंसेक्स 5,561.35 अंक या 7.53 प्रतिशत बढ़ा है। इन पांच कारोबारी दिनों में बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 32,03,295.8 करोड़ रुपये बढ़कर 4,25,85,629.02 करोड़ रुपये (5,000 अरब अमेरिकी डॉलर) हो गया।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN