Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:April 21, 2025, 22:03 IST

नुसरत भरूचा, 39 साल की एक्ट्रेस, दाऊदी बोहरा मुस्लिम परिवार से हैं. उन्होंने बॉलीवुड में पहचान बनाई और वैष्णो देवी, केदारनाथ, बद्रीनाथ के दर्शन किए व 16 संतोषी मां के व्रत रखे.

वो मुस्लिम एक्ट्रेस, जिन्होंने रखे 16 शुक्रवार मां संतोषी के व्रत, केदारनाथ में पाया सुकून, पढ़ती हैं नमाज भी

हाइलाइट्स

  • नुसरत भरूचा ने 16 शुक्रवार मां संतोषी के व्रत रखे.
  • केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन कर सुकून पाया.
  • नुसरत नमाज भी पढ़ती हैं और चर्च भी जाती हैं.

कुछ अदाकाराएं इंडस्ट्री में ऐसी हैं जो आज के समय में अपने दम पर धाक जमाए हैं. ठीक ऐसी ही एक हैं 39 साल की एक्ट्रेस. जिनका बॉलीवुड से तो कोई लेना देना नहीं था. मगर ऑडिशन पर ऑडिशन देती गईं और अपने टैलेंट के दम पर काम करती गईं. आज के समय में ये कॉमेडी फिल्म, हॉरर से लेकर समाजिक विषय पर फिल्में बना रही हैं. मगर हालिया इंटरव्यू में इन्होंने अपनी आस्था को लेकर बातचीत की.

ये कोई और नहीं बल्कि नुसरत भरूचा हैं. जो एक दाऊदी बोहरा मुस्लिम परिवार से आती हैं. उनके पिता बिजनेसमैन हैं. हाल में ही एक इंटरव्यू में नुसरत भरूचा ने अपने धर्म, आस्था और विश्वास को लेकर बातचीत की. शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि वह मुस्लिम होने के बावजूद क्यों वैष्णो देवी जाती हैं. केदारनाथ से लेकर बद्रीनाथ तक के दर्शन कर चुकी हैं. इतना ही नहीं, वह 16 संतोषी मां के व्रत भी रख चुकी हैं.

साल 2006 में नुसरत भरूचा ने मां संतोषी से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. वह बताती हैं कि उन्हें न्यूमरोलॉजी में विश्वास रखती हैं. इसके बाद उन्होंने Nushrat Bharucha से Nushrratt Bharuccha कर लिया. इस फैसले के बाद साल 2022 के बाद डेढ़ साल के अंदर 9 फिल्में की. वह तीन तीन शिफ्ट में काम करती थीं. उन्हें इसमें विश्वास है और वह इसे मानती भी हैं.

मुस्लिम होकर रखे मां संतोषी के व्रत
जब उनसे पूछा गया कि वह मुस्लिम परिवार से आती हैं तो क्या कभी परिवार ने उन्हें रोका नहीं. तो वह बताती हैं कि उनका परिवार काफी खुले विचारों रहा है. उनके माता पिता से लेकर दादी तक यही समझाते थे कि आस्था व धर्म इंसान का पर्सनल होता है. ऐसे में उन्हें कभी किसी ने इसे करने से रोका नहीं. वह ये भी बताती हैं कि उन्होंने तो 16 शुक्रवार मां संतोषी के व्रत भी रखे थे.

क्यों गई थीं केदारनाथ-बद्रीनाथ
नुसरत भरूचा ने बताया कि वह केदारनाथ बद्रनाथ के दर्शन कर चुके हैं. उन्हें वहां जाकर काफी सुकून मिला. जब वहां से बुलावा आता है तो इंसान पहुंच ही जाता है. ठीक ऐसे ही वैष्णो देवी से बुलावा आया तो वह पूरी चढ़ाई करके भवन तक पहुंचीं और मां के दर्शन किए.

नुसरत भरूचा ने बताया कि केदारनाथ जाने के बाद उनके वो सब काम बन गए जो सब रुकावट के चलते अटके हुए थे. उन्होंने कहा, ‘मैं वहां बैठ गई. मैं सिर्फ महसूस कर रही थी. हवा तक की आवाज आ रही थी. मैं जब दर्शन करके बाहर आई और मैं नंदी भगवान के कान में कुछ बोलने गई तो भीड़ से भी नुसरत भरूचा की आवाज आई. मैं हैरान रह गई कि उसी समय घंटी बजी, किसी ने मेरा नाम पुकारा.’

पढ़ती हैं नमाज भी
नुसरत भरूचा बताती हैं कि वह चर्च भी जाता करती थीं. उनके घरवालों ने सिखाया है कि जिस प्रार्थना में सुकून मिले वो करना चाहिए. वह नमाज भी पढ़ती हैं. अगर समय मिलता है तो वह पांच समय की नमाज भी पढ़ लेती हैं.

कपड़े, धर्म और अन्य बातों पर ट्रोलिंग पर भी बोलीं
नुसरत भरूचा ने छोटे कपड़े पहनने और मंदिर जाने पर होने वाली ट्रोलिंग पर भी रिएक्ट किया. अक्सर लोग उनकी आलोचना करते हैं कि वह मुस्लिम होकर मंदिर जाती हैं. इस पर उन्होंने कहा कि वह ट्रोलिंग के बारे में नहीं सोचती हैं. ये उनका तर्क है. वह मंदिर भी जाएंगी नमाज भी पढ़ेंगी.

homeentertainment

वो मुस्लिम एक्ट्रेस, जिन्होंने रखे 16 शुक्रवार मां संतोषी के व्रत

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18