Source :- LIVE HINDUSTAN

नई दिल्ली के 7 लोक कल्याण मार्ग पर उस वक्त एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, उनकी पत्नी उषा वेंस और उनके तीनों बच्चे- ईवान, विवेक और मिराबेल का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मुलाकात में सबसे खास पल वो रहा जब पीएम मोदी ने बच्चों को अपने हाथों से मोर पंख तोहफे में दिए।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति के भारत दौरे की शुरुआत बेहद शानदार रही। जैसे ही वेंस परिवार प्रधानमंत्री निवास पहुंचा, पीएम मोदी ने जेडी वेंस को गले लगाया और उनकी पत्नी उषा से बातचीत की। वीडियो में मोदी बच्चों के साथ हंसते-खेलते नजर आए, यहां तक कि ईवान और विवेक को अपनी गोद में भी बिठाया। बाद में तीनों बच्चों को उन्होंने एक-एक सुंदर मोर पंख भेंट किया, जो भारतीय संस्कृति में सौभाग्य और शांति का प्रतीक माना जाता है।

इन प्यारे तोहफों ने बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। ये वही बच्चे हैं जो कुछ घंटे पहले ही पारंपरिक भारतीय कपड़ों में अक्षरधाम मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे। ईवान और विवेक कुर्ता-पायजामा पहने हुए थे और मिराबेल अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। मुलाकात के बाद वेंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “भारत ने हमें जिस स्नेह और गर्मजोशी से अपनाया, उसके लिए हम आभारी हैं। बच्चों को खास तौर पर मंदिर की भव्यता बहुत पसंद आई।”

प्रधानमंत्री मोदी और वेंस के बीच बाद में द्विपक्षीय बातचीत हुई, जिसमें दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने पर चर्चा हुई। इसके बाद पीएम मोदी वेंस परिवार के लिए रात्रिभोज भी आयोजित किया। इस दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि यह दौरा भारत-अमेरिका रिश्तों को नई ऊंचाइयां देने वाला साबित होगा।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN