Source :- LIVE HINDUSTAN
ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट पर बेस्ट टैबलेट खरीदने का मौका मिल रहा है और वे 10 हजार रुपये से कम कीमत पर लेनोवो, ऑनर और रेडमी जैसे ब्रैंड्स के मॉडल्स खरीद सकते हैं।

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर खास डिस्काउंट का फायदा ग्राहकों को ढेरों टैबलेट मॉडल्स पर दिया जा रहा है। ग्राहकों को 10 हजार रुपये से कम कीमत पर ब्रैंडेड टैबलेट खरीदने का मौका मिल रहा है। हम वे डील्स लेकर आए हैं, जो बेहतरीन वैल्यू ऑफर कर रही हैं। सेल के दौरान Honor, Redmi और Lenovo टैबलेट्स पर छूट मिल रही है।
Lenovo Tab M11
डिवाइस का 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट Amazon पर 12,999 रुपये में मिल रहा है। अगर आप बैंक कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको 3000 रुपये तक की छूट मिल सकती है। इसमें 11 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। इसमें MediaTek Helio G88 प्रोसेसर लगाया गया है, जो रोजमर्रा के कामों को आसानी से संभाल लेता है। इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है और 7040mAh की बैटरी दी गई है। दावा है कि यह टैबलेट बढ़िया बैकअप ऑफर करता है।
HONOR Pad X8a
ऑनर टैब का 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला मॉडल Amazon पर 10,999 रुपये में उपलब्ध है। अगर आप बैंक कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 3000 रुपये तक का एक्सट्रा डिस्काउंट मिल सकता है। इस टैबलेट में 11 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसमें Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट दिया गया है। बैटरी की बात करें तो यह 8300mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है, जिससे लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इस टैबलेट में क्वॉड स्पीकर सेटअप दिया गया है।
Redmi Pad SE
टैब का 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट Amazon पर 12,999 रुपये में लिस्टेड है। अगर आप खरीदारी के दौरान बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 3000 रुपये तक की छूट मिल सकती है। ऐसे में यह टैबलेट आपको 10 हजार रुपये से कम कीमत में मिल सकता है। इस टैब में 11 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है। इसमें Qualcomm Snapdragon 680 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो पीछे की तरफ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है, जबकि फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN