Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:April 21, 2025, 23:23 IST

‘कुमकुम भाग्य’ की एक्ट्रेस पूजा बनर्जी दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं और इन दिनों उन्हें मुंबई की बहुत याद आ रही है. उन्होंने दिल्ली और मुंबई के बीच बडे़ अंतर का भी खुलासा किया है.

हाइलाइट्स

  • पूजा बनर्जी ने बताया दिल्ली और मुंबई में का क्या है बड़ा अंतर
  • दिल्ली में प्रेग्नेंसी में रहना एक्ट्रेस को लग रहा थका देने वाला
  • मुंबई में 24 घंटे भी पड़ते थे कम

मुंबई: लोकप्रिय सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ की एक्ट्रेस पूजा बनर्जी दूसरी बार मां बनने वाली हैं. इसका खुलासा उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया है. हाल ही में खास बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि वो अपने प्रेग्नेंसी के समय को काफी एन्जॉय कर रही हैं. साथ ही दिल्ली शिफ्ट होने के एक्सपीरियंस पर बात करते हुए उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी और मुंबई के बीच बड़े अंतर का भी खुलासा किया है.

पूजा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, ‘ऐसा लगता है कि इस बार 24 घंटे भी कम हैं. मैं भले मुंबई में रहूं या नहीं, या फिर बतौर एक्ट्रेस काम करूं या नहीं, मैं काफी बिजी रहती हूं. सचमुच समय तेजी से निकलता है. मैं सना, उसके शेड्यूल और अपने स्टूडियो के काम में इतनी बिजी हूं कि मुझे सचमुच लगता है कि मेरा समय कहां है? यहां थोड़ा थका देने वाला हो जाता है, क्योंकि प्रेग्नेंसी में मुझे काफी सफर करना पड़ रहा है. फिर भी मैं इस समय को बेहद एन्जॉय कर रही हूं और अपने बच्चों को कहानियां सुनाने के लिए एक्साइटेड हूं.’

सेकंड बेबी प्लानिंग को लेकर पूजा ने बताया कि वो हमेशा से अपने पहले बच्चे को एक भाई या बहन देना चाहती थी, क्योंकि यह एक ऐसा शानदार गिफ्ट है जो आप अपने बच्चे को दे सकते हैं. उन्होंने बताया कि उनके पति संदीप का भी ऐसा मानना है. एक्ट्रेस ने कहा, ‘शुक्र है कि संदीप भी इसी सोच के हैं. मैं दो भाइयों के साथ बड़ी हुई हूं, इसलिए मुझे भाई-बहन के रिश्ते की अहमियत अच्छे से पता है.’

पर्दे पर कमबैक के सवाल पर पूजा ने कहा, ‘यह सब मेरे हेल्थ और बच्चों की जरूरतों पर निर्भर करता है. मैं खुद पर ज़्यादा दबाव नहीं डालना चाहती. इसलिए मैं खुद को समय दूंगी और देखूंगी कि मेरे लिए किस तरह के मौके आते हैं.’ नई दिल्ली में शिफ्ट होने के अनुभव को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘यह मुंबई से काफी अलग है. यहां ज्वाइंट फैमिली है, परिवार के कई लोग बच्चों की देखभाल करते हैं और यहां हमेशा अलग तरह के सेलिब्रेशन होते रहते हैं. सबसे ज्यादा मुझे यह पसंद है कि यहां मुंबई की तुलना में ज्यादा जगह है.’

मुंबई लौटने के बारे में पूजा ने कहा, ‘मुझे मुंबई की याद आती है, मैं कैमरे और एक्टिंग को काफी मिस कर रही हूं. मैं खुश हूं कि मुझे अपने बच्चों की परवरिश के लिए, उनके खेलने के लिए और नई-नई चीजें सीखने के लिए एक बड़ी जगह मिल रही है.’

homeentertainment

दूसरी बार प्रेग्नेंट हुई 33 साल की ये हीरोइन, मुंबई छोड़ आईं दिल्ली

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18