Source :- NEWS18
नई दिल्लीः कमल हासन, त्रिशा कृष्णन और सिलंबरासन टीआर मणिरत्नम द्वारा निर्देशित अपनी मोस्ट अवेटिड फिल्म ठग लाइफ को जमकर प्रमोट कर रहे हैं. इसी बीच वे कुछ हंसी- मजाक वाली बातें भी कर देते हैं जिसे लोग अलग- अलग तरह से लेते हैं. हाल ही में एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान, कमल और त्रिशा के बीच हल्की-फुल्की बातचीत ने नेटिजंस से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दीं. कई लोग अभिनेता को ट्रोल कर रहे हैं तो तमाम ने उनके मजाक वाली लाइन को फनी अंदाज में ही लिया.
कमल हासन का बनाना कमेंट
मीडिया से बातचीत के दौरान, त्रिशा से उनके पसंदीदा भोजन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, ‘मुझे वे सभी खाना पसंद है, लेकिन मुझे उबला हुआ केला अधिक पसंद है. इसे क्या कहते हैं?’ वो पजम पोरी का जिक्र कर रही थी, जो एक लोकप्रिय दक्षिण भारतीय केला फ्रिटर है. तभी कमल ने तुरंत को-स्टार का नाम याद दिलाया और उसके बाद एक मजाकिया अंदाज में बोला, ‘वो नाम नहीं जानती लेकिन इसे अपने मुंह में डालना पसंद करती है. और फिर सभी उनकी बातें सुनकर ठहाके लगाने लगे.’
Imagine the outrage if any Telugu senior hero passed the same comment. Disgusting!! pic.twitter.com/d7xhtYesMu
— Aakashavaani (@TheAakashavaani) April 21, 2025
तृषा ने मजाक में लिया पर यूजर्स ने जताई KH के कमेंट पर आपत्ति
बातचीत के दौरान कमल हासन द्वारा किए गए कमेंट को त्रिशा ने हंसते हुए टाल दिया. और कुछ ही पलों बाद, कमल ने अपने हाथ से हल्के से उनके घुटने पर थपथपाया, जिसका वीडियो कई लोगों ने कैमरों में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. हालांकि, अभिनेता का ये मजाकिया अंदाज कई ऑनलाइन यूजर्स को पसंद नहीं आया और उन्होंने कमल हासन की तीखी आलोचना की है. एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा…’टॉक्सिक कमल?’ त्रिशा से जुड़े पिछले विवाद से समानताएं दर्शाते हुए कुछ यूजर ने व्यंग्यात्मक रूप से आश्चर्य व्यक्त किया. एक ने लिखा, ‘कल्पना कीजिए कि अगर चिरंजीवी ने ऐसा कहा होता..’ जबकि दूसरे ने कमेंट किया.., ’18+ Doww..’
कई फैंस ने किया कमल हासन का बचाव
आलोचना के बावजूद, कमल के कुछ प्रशंसकों ने दिग्गज अभिनेता को डिफेंड भी किया. एक ने लिखा, ‘गंदगी गंदगी की तलाश करने वाले दिमाग में होती है. @ikamalhaasan ने साथी अभिनेताओं की तमिल के बारे में चुटकी ली, जैसा कि उन्होंने कई बार किया है. कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है..’ एक अन्य यूजर ने तर्क दिया, ‘इसमें दोहरा अर्थ क्या है? स्पष्ट रूप से, यह दिखाई दे रहा है कि KH का मतलब मजाकिया लहदे से था, लेकिन उन्होंने जो शब्द चुने वे गलत थे. फिर उन्हें इसका एहसास होता है और वे स्थिति को कम अजीब बनाने के लिए त्रिशा को थपथपाते हैं – और सब्जेक्ट बदलने के लिए होस्ट को बधाई.’
5 जून को रिलीज होगी ठग लाइफ
कमल हासन की ठग लाइफ में त्रिषा के अलावा अशोक सेलवन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, जोजू जॉर्ज, अभिरामी, नासर, अली फजल, पंकज त्रिपाठी, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ और वैयापुरी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. दूसरी ओर, कमल हासन की पिछली फिल्म एक्शन ड्रामा फिल्म ‘इंडियन 2’ थी जिसे शंकर ने निर्देशित किया था.
SOURCE : NEWS18