Source :- LIVE HINDUSTAN

गाजा में हालात हर पल बद से बदतर होते जा रहे हैं। मंगलवार की सुबह एक बार फिर तबाही और मातम लेकर आई। इजरायली हमलों में कम से कम 25 फिलिस्तीनी मारे गए, जिनमें 11 लोग खान यूनिस में एक ही घर में जलकर मर गए। यह आग इजरायली हवाई हमलों की वजह से लगी।

गाजा सिटी के पश्चिमी हिस्से में हवाई हमले में एक घर में 11 लोगों की जिंदा जलने जान चली गई, इसमें एक पति-पत्नी और उनके मासूम बच्चे भी शामिल थे। स्थिति और भी भयावह तब हो गई जब जबालिया नगर पालिका के गैराज पर हवाई हमले किए गए, जिससे मलबा हटाने वाले ट्रक और बुलडोजर भी तबाह हो गए। इससे राहत और बचाव कार्यों को भारी झटका लगा है।

अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, राफा के उत्तरी हिस्से में कई परिवार अब भी फंसे हुए हैं। इज़रायली सेना ने रेड क्रॉस की गाड़ियों को उन इलाकों में जाने से रोक दिया है, जिससे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना मुश्किल हो गया है।

ये भी पढ़ें:गाजा टेकओवर से लेकर टैरिफ तक, ट्रंप के पहले 100 दिनों में 10 सबसे विवादित फैसले
ये भी पढ़ें:गाजा में शांति, गैर अमेरिकियों पर नरमी; पोप फ्रांसिस ने आखिरी अपील में क्या कहा

अस्पतालों में दम तोड़ते घायल

लेकिन अस्पतालों में हालात इतने बदतर हैं कि इलाज की जगह अब वहां मौतें हो रही हैं। घायलों को दवा, ऑक्सीजन या प्राथमिक इलाज तक नहीं मिल पा रहा। डॉक्टरों के पास संसाधन नहीं हैं, न ही पर्याप्त स्टाफ। ऐसे में कई जख्मी बिना आवाज़ किए ही इस दुनिया से विदा ले रहे हैं।

गाजा में सिर्फ बम नहीं, अब इलाज की कमी भी लोगों को निगल रही है। यह एक मानवीय त्रासदी है, जिसका अंत फिलहाल कहीं नजर नहीं आ रहा।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN