Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/22/1200x900/Rohit_Shetty_KKK15_1745324902409_1745324906767.jpgबिग बॉस का पिछला सीजन खत्म होने के बाद से ही फैंस ‘खतरों के खिलाड़ी’ के अगले सीजन का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इस बार रोहित शेट्टी ने फैंस को बहुत इंतजार करवाया है। अब शॉकिंग खबर यह है कि शायद रोहित शेट्टी इस बार अपने चहेते फैंस के लिए यह रियलिटी स्टंट शो लेकर नहीं लौटेंगे। कयासों का यह पूरा सिलसिला शुरू हुआ शुरू हुआ प्रोडक्शन हाउस एन्डेमॉल (बनिजय) के कदम पीछे खींचने के बाद। किसी ने कहा कि बिग बॉस इस साल टेलीकास्ट नहीं होगा तो किसी ने इसके सोनी टीवी पर शिफ्ट होने की बात कही, इसी बीच KKK के बारे में कुछ ताजा जानकारी आई है।
शो कैंसिल होने का काफी ज्यादा चांस
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बात की काफी संभावना है कि इस साल दर्शकों को अपना चहेता स्टंट रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ देखने को नहीं मिलेगा। शो से जुड़े एक सूत्र के हवाले से न्यूज18 ने बताया है कि शो कैंसिल किए जाने की बातचीत काफी ऊपरी स्तर पर पहुंच चुकी है। जानकारी के मुताबिक जहां चैनल इसे इस साल मई या उसके आगे शिफ्ट करना चाहता है, वहीं दूसरी तरफ प्रोडक्शन हाउस ऐसा नहीं करना चाहता। इसके अलावा मेकर्स को रोहित शेट्टी की डेट नहीं मिल रही हैं।
रोहित शेट्टी की डेट मिल पाना मुश्किल
हर साल यह शो होस्ट करने वाले रोहित शेट्टी का शेड्यूल बहुत टाइट है, ऐसे में काफी संभावना इस बात की है कि मेकर्स शो का यह सीजन कैंसिल ही कर दें। रिपोर्ट के मुताबिक, “खतरों के खिलाड़ी 15 को लेकर कुछ भी पक्का नहीं हो पा रहा है। ज्यादा संभावना इसी बात की है कि आने वाला सीजन कैंसिल कर दिया जाएगा।” ऐसा कई वजहों से किया जा सकता है। एक तरफ बनिजय प्रोडक्शन के लिए राजी नहीं है, वहीं दूसरी तरफ रोहित शेट्टी की डेट इस साल मिल पाना बहुत मुश्किल लग रहा है। लिहाजा संभावना यही है कि फैंस को अब शो अगले साल ही मिलेगा।
बदलते रहे ‘खतरों के खिलाड़ी’ के होस्ट
बता दें कि ‘खतरों के खिलाड़ी’ कलर्स टीवी का काफी पॉपुलर शो है, जिसने इसे काफी टीआरपी ला कर दी है। दर्शकों को अपने पसंदीदा सितारों को स्टंट करते देखना काफी पसंद है। इस रियलिटी शो का पहला सीजन साल 2008 में आया था और इसे अक्षय कुमार ने होस्ट किया था। सीजन 5 में रोहित शेट्टी ने कमान संभाली और फिर सीजन 7 में अर्जुन कपूर ने रोहित को रिप्लेस किया। लेकिन बाद में रोहित शेट्टी को ही मेकर्स वापस लेकर आए और तब से वही यह शो होस्ट कर रहे हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN