Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:April 22, 2025, 18:17 IST

महबूब खान की फिल्म ‘आन’ 1952 में रिलीज हुई, भारत की पहली टेक्नीकलर फिल्म थी. 17 भाषाओं में 28 देशों में रिलीज हुई और ₹2.5 करोड़ कमाए. हॉलीवुड निर्माता सेसिल बी. डिमिले ने तारीफ की थी.

भारत की पहली वर्ल्डवाइड रिलीज होने वाली फिल्म, जिसमें 1 तरफ दिलीप कुमार दूसरी तरफ नादिरा, हुई थी नोटों की बारिश

हाइलाइट्स

  • महबूब खान की फिल्म ‘आन’ 1952 में रिलीज हुई थी.
  • ‘आन’ भारत की पहली टेक्नीकलर फिल्म थी.
  • फिल्म ने ₹2.5 करोड़ की कमाई की थी.

हिंदी सिनेमा के इतिहास में महबूब खान जैसा बड़ा डायरेक्टर भला कौन ही हुआ होगा. जिन्होंने मदर इंडिया, अमर, औरत से लेकर अलीबाबा जैसी ढेरों हिट और बड़ी फिल्में बनाईं. उन्होंने देश की पहली वर्ल्डवाइड रिलीज होने वाली फिल्म बनाई थी जो देश की पहली टेक्नीकलर फिल्म भी थी. जिसमें दिलीप कुमार, निम्मी से लेकर नादिरा जैसे स्टार्स हुए. तो चलिए इस फिल्म के बारे में बताते हैं.

ये है साल 1952 में आई ‘आन’ फिल्म, जिसने बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़फाड़ कमाई की थी. साथ ही कई मायनों में रिकॉर्ड भी बनाए थे. रिकॉर्ड ये कि ये उस जमाने की सबसे मंहगी फिल्मों में शुमार थी. तब कमाई के रिकॉर्ड भी कायम किए तो तकनीकी पक्ष पर भी मेकर्स ने खूब ध्यान दिया था.

17 भाषाओं और 28 देशों में हुई रिलीज
दावा किया जाता है कि आन भारत की पहली टेक्नीकलर फिल्म थी जिसके लिए मेकर्स ने खूब पैसा बहाया था. महबूब खान के निर्देशन में बनी आन को बड़े पैमाने पर रिलीज का फैसला लिया. दावा किया जाता है कि ये पहली इंडियन फिल्म थी जिसे वर्ल्डवाइड कई देशों में रिलीज किया गया. तब 17 भाषाओं में इसे 28 देशों में उतारा गया. जिसमें फ्रांस से लेकर जापान और यूएस जैसे देश शामिल थे.

तमिल में भी बनाया गया
‘आन’ जब रिलीज हुई थी इसे खूब प्यार मिला. पॉपुलैरिटी को देखते हुए तमिल में भी इसे डब करके रिलीज किया गया. इसी के साथ ये तब घरेलू और ओवरसीज लिहाज से हाईएस्ट ग्रॉसिंग इंडियन फिल्म बन गई थी.

‘आन’ की कहानी
ये फिल्म देश के रॉयल परिवारों पर बनी थी. जहां दिग्गज अभिनेता मुराद महाराज के रोल में तो उनके भाई के रोल में प्रेमनाथ थे जिन्होंने शमशेर सिंह का रोल अदा किया था. इनकी एक बहन थीं राजश्री जिसका किरदार फेमस एक्ट्रेस नादिरा ने निभाया था. फिल्म की कहानी ये है कि राजा शमशेर सिंह जैसे ही गद्दी संभालता है तो अराजकता फैलने लगती है. सब आम लोग काफी परेशान थे. तभी राज्य के एक लड़के (दिलीप कुमार) ने बदला लेने का तय करता है और वह राजा की बहन को किडनैप कर लेता है.

‘आन’ देख हॉलीवुड से भी आए लेटर
आईएमडीबी के मुताबिक, आन देखने के बाद महबूब खान की खूब तारीफ हुई थी. कहते हैं कि हॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता सेसिल बी. डिमिले महबूब खान की फिल्म देखकर इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने उनकी तारीफ करते हुए उन्हें लेटर भेजा था.

1952 में भारत की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म
archive.org के मुताबिक, उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म आन थी. जिसने ₹2.5 करोड़ की कमाई की थी. अगर आज के समय के हिसाब से उस रकम का अंदाजा लगाएं तो ये करीब ₹479 करोड़ होते हैं. यह फिल्म भारत की पहली ऐसी फिल्म थी जिसने ₹1.5 करोड़ से ज़्यादा कमाए और कई सालों तक कमाई के रिकॉर्ड बनाए रखे. बाद में 1955 में रिलीज हुई ‘श्री 420’ ने इस रिकॉर्ड को तोड़ा.

homeentertainment

भारत की पहली वर्ल्डवाइड रिलीज हुई फिल्म, जिसमें थे दिलीप कुमार

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18