Source :- Khabar Indiatv
गजेंद्र सिंह शेखावत
जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है। आतंकवादियों ने बैसरन वैली में आए पर्यटकों को निशाना बनाया और 50 से अधिक गोलियां चलाईं। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर ए तैयबा के संगठन टीआरएफ ने ली है। केंद्रीय गृहमंत्री फिलहाल जम्मू कश्मीर पहुंच चुके हैं। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर सभी नेताओं और कलाकारों ने इस घटना की आलोचना की है। इस मामले पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि इसके दोषियों को कठोरतम परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने इस हमले को कायराना बताया।
केंद्रीय मंत्री की चेतावनी
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को “कायराना हरकत” बताते हुए केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को कहा कि इसके दोषियों को “कठोरतम परिणाम” भुगतने होंगे। केंद्रीय मंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए क्रूर आतंकी हमले से बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं इस कायराना हरकत के पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं, जिसके दोषियों को कठोरतम परिणाम भुगतने होंगे।” बता दें कि जिस जगह बैसरन में यह हमला किया गया, वह इलाका पहलगाम से करीब 6 किलोमीटर दूर है, जो देवदार के घने जंगलों और पहाड़ो से घिरा हुआ एक विस्तृत घास का मैदान है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
अधिकारियों ने बताया कि हथियारबंद आतंकवादी ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहे जाने वाले घास के मैदान में घुस आए और भोजनालयों के आसपास घूम रहे, टट्टू की सवारी कर रहे या सिर्फ पिकनिक मना रहे या नजारों का आनंद ले रहे पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। बता दें कि इस घटना के बाद अब हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। आपातकालीन नंबर 0194-2457543, 0194-2483651 (नियंत्रण कक्ष, श्रीनगर) और 7006058623 (आदिल फ़रीद, एडीसी श्रीनगर) पर फोन करके किसी भी तरह की जानकारी आप प्राप्त कर सकते हैं।
SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS