Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
पृथ्वी शॉ

क्रिकेट की दुनिया में इन दिनों आईपीएल की धूम है और ज्यादातर क्रिकेटर्स मैदानों में नजर आते हैं। लेकिन भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी पृथ्वी शॉ इन दिनों बाहर की दुनिया में घूम रहे हैं। क्रिकेट से दूर ये क्रिकेटर बुधवार को अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड निधि तपाड़िया के साथ नजर आए। पैपराजी को देखते ही निधि तपाड़िया ने अपना चेहरा ढंक लिया और कार में बैठ गईं। पृथ्वी शॉ भी पैपराजी से फोटो न लेने का अनुरोध करते नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि

निधि द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के कुछ ही घंटों बाद ही पृथ्वी शॉ के साथ नजर आई हैं। निधि ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर उन्होंने लिखा, ‘पहलगाम में हुए दुखद हमले से दिल टूट गया है। उन सभी लोगों के परिवारों के लिए प्रार्थना कर रही हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई।’ महाराष्ट्र से ताल्लुक रखने वाली निधि तपाड़िया ने सबसे पहले हिट ट्रैक जट्टा कोका सहित लोकप्रिय पंजाबी संगीत वीडियो में अपनी उपस्थिति से पॉपुलरिटी हासिल की थी। क्षेत्रीय संगीत के प्रति उनकी रुचि और अभिव्यंजक स्क्रीन उपस्थिति ने उन्हें संगीत वीडियो सर्किट में नाम बना दिया। अपने मनोरंजन करियर के साथ-साथ उन्होंने अपनी मॉडलिंग और अभिनय प्रतिबद्धताओं के साथ शिक्षाविदों को संतुलित करते हुए इकोनॉमी में डिग्री भी हासिल की।

कई बार पृथ्वी शॉ के साथ हुईं स्पॉट

निधि को अक्सर आईपीएल मैचों में पृथ्वी के लिए चीयर करते हुए देखा गया है। 2023 में वैलेंटाइन डे पर शॉ की इंस्टाग्राम स्टोरी में दोनों की एक तस्वीर थी, जिस पर दिल का इमोजी लगा हुआ था, जो उनके रिश्ते की पुष्टि करता है। हालांकि बाद में क्रिकेटर ने यह कहते हुए अपनी बात वापस ले ली कि तस्वीर को मॉर्फ किया गया था और किसी भी रिश्ते में होने से इनकार किया। मिले-जुले संकेतों के बावजूद पृथ्वी ने पिछले साल निधि को उनके जन्मदिन पर एक हार्दिक इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से शुभकामनाएं दीं, जिसमें लिखा था, ‘जन्मदिन मुबारक हो जेयूआई। लगातार साथ देने के लिए धन्यवाद। आपके पास होना सौभाग्य की बात है।’ 

आईपीएल से बाहर हैं पृथ्वी शॉ

बता दें कि पृथ्वी शॉ छोटी उम्र में शतक लगाकर फेमस हुए थे और उन्हें भारत का अगला सचिन कहा जा रहा था। शुरुआत में धमाकेदार क्रिकेट दिखाते हुए पृथ्वी शॉ ने लोगों को प्रभावित किया और भारतीय टीम में भी जगह बनाई। लेकिन आगे चलकर पृथ्वी को वजन बढ़ने की समस्या से जूझना पड़ा और फिटनेस-फॉर्म के चलते टीम से बाहर हो गए। वहीं इन दिनों जहां सभी खिलाड़ी आईपीएल में धूम मचा रहे हैं पृथ्वी इन दिनों बाहर हैं। पृथ्वी को किसी भी आईपीएल टीम ने नहीं खरीदा था। 

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV