Source :- NEWS18
Last Updated:April 24, 2025, 04:15 IST
1968 की फिल्म हमसाया के सेट पर माला सिन्हा और शर्मिला टैगोर के बीच ईगो क्लैश हुआ, जिसके चलते माला ने शर्मिला को थप्पड़ मार दिया था. दोनों ने बाद में इस घटना को अफवाह बताया.
दो सुपरहिट हीरोइन के बीच टकराया घमंड, कपड़ों और स्क्रीन टाइम पर हो गई तनातनी, नवाब परिवार की बहू को मार दिया था थप्पड़ तक!
हाइलाइट्स
- माला सिन्हा ने शर्मिला टैगोर को थप्पड़ मारा था.
- दोनों ने बाद में इस घटना को अफवाह बताया.
- 1968 की फिल्म हमसाया के सेट पर हुआ था विवाद.
फिल्म इंडस्ट्री से कई बार चौंकाने वाले किस्से सुनने को मिलते हैं. एक बार तो एक सुपरहिट हीरोइन ने दूसरी टॉप एक्ट्रेस को थप्पड़ तक मार दिया था. जिन गॉसिप्स को पढ़ हर कोई हक्का-बक्का रह गया था. ये किस्सा है धर्मेंद्र की दो सुपरहिट हीरोइन के बीच की कोल्ड वॉर का. जिसके बारे में इंडस्ट्री में तरह तरह की बातें हो रही थीं. फिर बाद में दोनों ने इस घटना पर रिएक्ट भी किया था.
ये किस्सा है साल 1968 की फिल्म हमसाया का., जब माला सिन्हा और शर्मिला टैगोर ने साथ में काम किया था. दोनों ही अपने जमाने की टॉप एक्ट्रेस थीं. दोनों के बीच खूब कॉम्पीटिशन भी था. तब जॉय मुखर्जी ने दोनों को अपनी फिल्म हमसाया में कास्ट किया. मगर देखते ही देखते डायरेक्टर को ऐसा लगने लगा जैसे उन्होंने टेंशन मोल ले ली है. कहते हैं कि दोनों के बीच घमंड टकराने लगा था. इस वजह से सारा बवाल खड़ा हुआ था.
कपड़ों को लेकर टकराया घमंड
हमसाया में शर्मिला टैगोर और माला सिन्हा के साथ खुद जॉय मुखर्जी भी लीड रोल में शामिल थे. Masala की रिपोर्ट के मुताबिक, माला सिन्हा और शर्मिला के बीच सेट पर चीजें कुछ ठीक नहीं थी. दोनों का ईगो क्लैश हुआ था. कभी कॉस्ट्यूम को लेकर तो कभी डायलॉग को लेकर तो कभी गानों को लेकर. एक को लगता दूसरे को अच्छे गाने मिले हैं तो एक को लगता कि दूसरी को ज्यादा स्क्रीन टाइम मिला है. इन छोटी छोटी बातों को लेकर दोनों में तनातनी बढ़ गई.
मार दिया था थप्पड़

(फोटो साभार: IMDB)
मगर दोनों के बीच ये टेंशन तब बढ़ गई जब गुस्से में आकर माला सिन्हा ने कथितरूप से शर्मिला टैगोर को थप्पड़ मार दिया. Masala की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि छोटी मोटी बातों पर दोनों की असहमति बढ़ती गई थी. कभी कभी तो सीनियरिटी की होड़ भी मची होती थी और सेट पर देर से पहुंचती. धीरे धीरे ये टकराव चरम पर पहुंच गया और माला सिन्हा ने शर्मिला टैगोर को थप्पड़ मार दिया. कहते हैं कि इस घटना को कुछ लोगों ने देखा भी था लेकिन कभी पुष्टि नहीं हुई.
शर्मिला टैगोर और माला सिन्हा ने किया था रिएक्ट
सालों के बाद जब ये कहानी दोबारा सामने आई तो दोनों ने ही इस गॉसिप्स पर रिएक्ट किया था.जहां शर्मिला ने इन बातों को सिरे से खारिज किया था तो माला सिन्हा ने इन अफवाहों को महज फिल्म की पब्लिसिटी के लिए बेकार की बातें करार दिया था.
दिलीप कुमार की फैन
माला सिन्हा ने अपने करियर में तकरीबन हर बड़े स्टार के साथ काम किया. धर्मेंद्र के साथ तो वह कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकीं थीं. लेकिन दिलीप कुमार की वह बहुत बड़ी फैन रही हैं. लेकिन अफसोस की ताउम्र वह उनके साथ किसी फिल्म में काम करने का सपना देखती रही, जो कभी मुकम्मल न हो सका. इस बात का उन्हें अफसोस भी था, अपने एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने खुद ये खुलासा किया था कि दोनों को कभी साथ काम करने का मौका नहीं मिला.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18