Source :- LIVE HINDUSTAN
गाजा पर इजरायली हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और हर रोज लाशें बिछ रही हैं। नरसंहार के आहत फिलिस्तीन के राष्ट्रपति अब्बास का हमास का गुस्सा फूट पड़ा। कहा- कुत्तों की औलाद, बंधकों को रिहा करो और नेतन्याहू को मौका मत दो।

गाजा पर इजरायल के भीषण हमलों से आहत फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने हमास पर अब तक का सबसे तीखा हमला करते हुए उन्हें “कुत्तों की औलाद” कहा और उनसे इजरायली बंधकों को रिहा करने तथा समूह को निरस्त्र करने की मांग की। उन्होंने कहा कि गाजा पट्टी पर हो रहा इजरायल का हमला रोके जाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए, लेकिन बंधकों की मौजूदगी इजरायल को हमला जारी रखने का बहाना दे रही है।
सीधे निशाने पर हमास
रामल्ला से टेलीविजन पर दिए गए भाषण में अब्बास ने कहा, “कुत्तों की औलाद, बंधकों को रिहा करो और इजरायल को हमलों का बहाना मत दो।” उन्होंने आरोप लगाया कि हमास 2007 से गाजा पर नियंत्रण के बाद से फिलिस्तीनी मकसद को “भारी नुकसान” पहुंचा रहा है और इजरायल को अपने अपराधों को अंजाम देने के लिए मुफ़्त में बहाने दे रहा है।
राजनीतिक दल बनो
अब्बास ने कहा कि हमास को अब गाजा का नियंत्रण छोड़ देना चाहिए और फिलीस्तीन मुक्ति संगठन (PLO) और फिलीस्तीनी नेशनल अथॉरिटी को सारे प्रशासनिक अधिकार सौंप देने चाहिए। उन्होंने कहा कि “हमास हथियार उठाना छोड़कर एक राजनीतिक दल की तरह काम करे जो अंतरराष्ट्रीय वैधता और फिलीस्तीन राज्य के कानूनों के तहत काम करे।”
उन्होंने एक बार फिर नागरिकों पर हमलों की निंदा की और सभी फिलिस्तीनी दलों से PLO के बैनर तले एकजुट होने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने युद्ध समाप्त करने, इजरायली फौज की गाजा से वापसी और स्वतंत्र फिलीस्तीन राज्य की स्थापना की मांग दोहराई।
हमास का पलटवार
अब्बास के बयानों पर हमास ने तीखी प्रतिक्रिया दी और उनकी “योग्यता पर सवाल” उठाए। संगठन ने कहा कि अब्बास “संदिग्ध तरीके से” इजरायल के अपराधों का दोष खुद फिलिस्तीनी जनता पर डालते हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN