Source :- LIVE HINDUSTAN

ओप्पो ने हाल ही में अपना 7000mAh बैटरी वाला Oppo K13 5G फोन भारत में लॉन्च किया है। अब फोन की बिक्री शुरू होने जा रही है। फोन की पहली सेल कल यानी 25 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ग्राहक इसे Flipkart के अलावा कंपनी की ऑफिशियल साइट से भी खरीद सकेंगे।

ओप्पो ने हाल ही में अपना 7000mAh बैटरी वाला Oppo K13 5G फोन भारत में लॉन्च किया है। अब फोन की बिक्री शुरू होने जा रही है। फोन की पहली सेल कल यानी 25 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ग्राहक इसे Flipkart के अलावा कंपनी की ऑफिशियल साइट से भी खरीद सकेंगे। बड़ी बैटरी के अलावा भी फोन में कई सारी खूबियां हैं। यह फोन पावरफुल स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 चिपसेट और 8GB रैम के साथ दो कलर ऑप्शन में आता है। फोन में 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7000mAh की बड़ी बैटरी है। कंपनी का दावा है कि फोन 56 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7-इंच का बड़ा एमोलेड डिस्प्ले भी है। फोटोग्राफी के लिए भी फोन में तगड़ा कैमरा दिया गया है। चलिए डिटेल में जानते हैं फोन की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ…

oppo k13 5g first Sale live tomorrow

इतनी है Oppo K13 5G की कीमत

भारत में ओप्पो K13 5G की कीमत 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 17,999 रुपये से शुरू होती है। फोन के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। इसे दो कलर ऑप्शन – आइसी पर्पल और प्रिज्म ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। जैसा कि हमने बताया फोन कल यानी 25 अप्रैल से पहली बार खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसे ओप्पो इंडिया वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। बैंक ऑफर का लाभ लेकर इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर की डिटेल फ्लिपकार्ट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:आ गया OnePlus 13T, पावरफुल प्रोसेसर, 6260mAh बैटरी और 16GB तक रैम, इतनी है कीमत

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

चलिए एक नजर डालते हैं Oppo K13 5G की खासयित पर

oppo k13 5g first sale live

गीले हाथों से या ग्लव्स पहनकर भी चला सकते हैं

फोन डुअल सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आता है और यह 5G फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड कलरओएस 15 स्किन पर चलता है। इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी प्लस (1080×2400 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन वाला एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 92.2 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 1,200 निट्स ब्राइटनेस है। डिस्प्ले में वेट हैंड टच और ग्लव्स मोड का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे फोन को गीले हाथों से या फिर ग्लव्स पहनकर भी आसानी से चलाया जा सकता है। फोन स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 प्रोसेसर से लैस है, जिसे एड्रेनो A810 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। इस फोन में 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलता है।

तीन दमदार कैमरे, AI फीचर्स का सपोर्ट भी

फोटोग्राफी के लिए, ओप्पो K13 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें f/1.85 अपर्चर और ऑटोफोकस के साथ 50-मेगापिक्सेल का OV50D40 सेंसर और 2-मेगापिक्सेल का OV02B1B सेकेंडरी कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए, फोन में 16-मेगापिक्सेल का सोनी IMX480 सेंसर है। फोन में ढेर सारे AI फीचर्स का सपोर्ट भी मिलता है, जिसमें AI क्लैरिटी एन्हांसर, AI रिफ्लेक्शन रिमूवर, AI अनब्लर और AI इरेजर 2.0 जैसे फीचर्स शामिल हैं।

फोन वॉटर रेजिस्टेंट और गेमिंग के लिए परफेक्ट

गेमिंग या फिर मल्टीटास्किंग के दौरान फोन गर्म न हो, इसके लिए फोन में 6,000mm स्क्वायर की ग्रेफाइट शीट और 5,700mm स्क्वायर का बड़ा वेपर कूलिंग चैंबर है। धूल, पानी और पसीने से सुरक्षित रहने कि लिए फोन IP65 रेटिंग के साथ आता है। फोन में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और एक IR रिमोट कंट्रोल शामिल हैं। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर भी हैं। इसमें स्नैपड्रैगन एलीट गेमिंग फीचर और ओप्पो का AI ट्रिनिटी इंजन दिया गया है। सेफ्टी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

7000mAh बैटरी, 56 मिनट में होगी फुल चार्ज

फोन में 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7000mAh की बैटरी है। फास्ट-चार्जिंग तकनीक के बारे में कंपनी का दावा है कि यह बैटरी को 30 मिनट में जीरो से 62 प्रतिशत और 56 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है। बैटरी लाइफ को लेकर कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज होने पर 49.4 घंटे तक कॉलिंग टाइम या 32.7 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक टाइम दे सकती है। 208 ग्राम वजनी इस फोन की मोटाई 8.45 एमएम है। इसमें गेमिंग के लिए एक डेडिकेटेड वाई-फाई एंटीना और नेटवर्क परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए एक इंटीग्रेट AI LinkBoost 2.0 तकनीक शामिल है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN