Source :- KHABAR INDIATV
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने घर पर खेले गए मुकाबले को 11 रनों से जीतने के साथ इस सीजन की अपनी छठी जीत हासिल की है। इस मैच में आरसीबी की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी, जिसमें उन्होंने 20 ओवर्स में 205 रनों का स्कोर बनाया था, जिसमें विराट कोहली के बल्ले से 70 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स की टीम जो इस मुकाबले में एक समय जीतते हुए दिखाई दे रही थी वह 20 ओवर्स में 194 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सके जिसमें उन्हें 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी के लिए गेंदबाजी में जोश हेजलवुड ने अहम भूमिका अदा की जो 4 विकेट लेने में कामयाब रहे। आरसीबी की ये इस आईपीएल सीजन में उनके होम ग्राउंड पर लगातार तीन हार के बाद पहली जीत है।
जायसवाल और राणा के पवेलियन लौटते ही राजस्थान की हार हुई तय
आरसीबी के खिलाफ इस मैच में 206 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम को पहला झटका 52 के स्कोर पर वैभव सूर्यवंशी के रूप में लगा जो इस मैच में 12 गेंदों में 16 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे नितीश राणा ने यशस्वी जायसवाल का साथ तो दिया लेकिन एक छोर से तेजी के साथ रन बना रहे जायसवाल 49 के निजी स्कोर पर जोश हेजलवुड का शिकार बने। यहां से राजस्थान की पारी में एक ब्रेक देखने को मिला जिसमें आरसीबी के गेंदबाज वापसी करने में कामयाब रहे। नितीश राणा 28 रनों की पारी खेलकर जहां पवेलियन लौट गए तो वहीं ध्रुव जुरेल ने जरूर 34 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली लेकिन रन गति के लगातार बढ़ते दबाव के चलते वह भी अहम समय पर अपना विकेट गंवा बैठे। राजस्थान की टीम 20 ओवर्स में जहां 194 रन ही बना सकी तो वहीं आरसीबी के लिए इस मैच में गेंद से हेजलवुड ने जहां 4 विकेट हासिल किए तो वहीं क्रुणाल पांड्या ने 2 जबकि भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
आरसीबी की पारी में कोहली के बल्ले का दिखा कमाल
इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की पारी को लेकर बात की जाए तो उसमें विराट कोहली के बल्ले का कमाल देखने को मिला जिसमें उन्होंने 70 रनों की शानदार पारी खेली, इसके अलावा देवदत्त पडिक्कल भी 27 गेंदों में 50 रन बनाने में कामयाब रहे। आरसीबी की टीम इन दोनों पारियों के दम पर 205 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। इस मैच में राजस्थान के लिए गेंदबाजी में संदीप शर्मा ने 2 विकेट हासिल किए। वहीं आरसीबी की टीम इस जीत के साथ अब प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है, जिसमें उनके 12 अंक हो गए हैं।
ये भी पढ़ें
यशस्वी जायसवाल ने लगाया पहली गेंद पर छक्का, ऐसा करने वाले बन गए तीसरे खिलाड़ी
आरसीबी ने किया बड़ा कारनामा, राजस्थान के खिलाफ तोड़ दिया 10 साल पुराना रिकॉर्ड
SOURCE : KHABAR INDIAN TV