Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
अमृता सिंह और सारा अली खान।

22 अप्रैल का दिन भारत के इतिहास में काले दिन के तौर पर दर्ज हो गया है। पहलगाम में हुए भयानक आतंकवादी हमले ने आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सितारों को झगझोर कर रख दिया है। इस आतंकी हमले की लगातार निंदा की जा रही है। इसमें 26 मासूम लोगों की जान चली गई। तमाम बॉलीवुड सितारों की तरह ही बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने भी हमले की निंदा की और पीड़ितों के प्रति संवेदना जाहिर की, लेकिन ऐसा करना उन पर भारी पड़ गया। एक ओर वो इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दे रही थीं, दूसरी ओर एक गलती कर बैठीं, जिसे देखने के बाद लोग अब उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे हैं। कई लोगों ने उनकी हरकत को मूर्खतापूर्ण बताया है। 

सारा अली खान का पोस्ट

हमले के लगभग दो दिन बाद सारा ने पहलगाम हमले पर प्रतिक्रिया दी और इसके लिए उन्होंने एक खास तस्वीर को चुना। सामने आई तस्वीर में वो खुद घाटी में खड़ी नजर आ रही हैं। इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसे पोस्ट किया और शांति और न्याय के लिए प्रार्थना की। हालांकि कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने अभिनेत्री के इस पोस्ट के लिए उन्हें फटकार लगाई। सारा ने इसे साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘इस बर्बर क्रूरता से दिल टूट गया, स्तब्ध और भयभीत हूं। धरती पर हमारा स्वर्ग – एक ऐसी जगह है जो देखने शांतिपूर्ण और सुंदर लगता है। शांति और न्याय के लिए प्रार्थना कर रही हूं।’ तस्वीर में एक्ट्रेस मरून आउटफिट में ट्रैक करती नजर आ रही हैं। नदी के बगल खड़ी एक्ट्रेस पोज देती नजर आ रही है।

Sara ali khan

Image Source : INSTAGRAM

सारा अली खान का वायरल पोस्ट।

लोगों की प्रतिक्रिया

सारा का इरादा भले ही दुख और एकजुटता व्यक्त करना रहा हो, लेकिन कश्मीर में अपनी छुट्टियों की तस्वीर का उपयोग करने का दृश्य चुनना उनके लिए भारी पड़ गया है। यहां तक ​​कि तस्वीर का एक कैप्शन भी सोशल मीडिया यूजर्स के एक वर्ग को पसंद नहीं आया। कई लोगों का कहना है कि ये मौका ऐसा नहीं था कि इसमें भी खुद फ्लॉन्ट किया जाए। इसके साथ ही कुछ लोगों का कहना था कि लोग उनसे ट्रेवल टिप नहीं मांग रहे, ऐसे में उन्हें थोड़ा संवेदनशील रहना चाहिए। कई लोगों ने सीधे ही उनके इस कदम को मूर्खतापूर्ण बता दिया है। एक शख्स ने लिखा, ‘दो दिन बाद जागी हैं, वो भी ऐसी हरकत करने के लिए।’ एक शख्स ने लिखा, ‘ऐसे मौके पर शो ऑफ जरूरी नहीं हैं, आप असंवेदनशील लग रही हैं सारा।’ वहीं एक शख्स ने लिखा, ‘ये असंवेदशील हरकत कोई मूर्ख ही कर सकता है।’ एक शख्स ने लिखा, ‘ये मौका तलाश रही थीं कि कब अपनी अनदेखी थ्रोबैक तस्वीर पोस्ट करें।’ वहीं इस पर रिएक्ट करते हुए एक शख्स ने लिखा, ‘डबल मूर्ख हो क्या।’

इस फिल्म में आई थीं नजर

बता दें, इस साल की शुरुआत में ही सारा अली खान अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ में नजर आईं। फिल्म में उनका काम लोगों को खासा पसंद नहीं आया था। अब सारा जल्द ही कई और प्रोजेक्ट्स में आने की तैयारी में हैं। फिलहाल उनके हालिया प्रोजेक्ट को लेकर कोई ऐलान नहीं हुआ है। इस बीच सारा अली खान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं।

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV