Source :- LIVE HINDUSTAN

वॉट्सऐप के नए फीचर की मदद से आप मेसेजेस और मीडिया पर स्टिकर्स से रिएक्ट कर सकेंगे। वॉट्सऐप में आने वाले इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है। WABetaInfo ने इस फीचर को वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.13.23 में देखा है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 April 2025 07:37 AM
share Share
Follow Us on
WhatsApp चैटिंग को मजेदार बनाएगा नया फीचर, बदलेगा मेसेज पर रिएक्ट करने का तरीका

आपकी वॉट्सऐप चैटिंग और मजेदार होने वाली है। कंपनी जल्द ही मेसेज रिएक्शन के लिए एक तगड़ा फीचर लाने की तैयारी कर रही है। इस फीचर की मदद से आप वॉट्सऐप मेसेजेस और मीडिया पर स्टिकर्स से रिएक्ट कर सकेंगे। वॉट्सऐप में आने वाले इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है। WABetaInfo ने इस फीचर को वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.13.23 में देखा है। नया फीचर अभी अंडर डिवेलपमेंट है। WABetaInfo ने X पोस्ट में वॉट्सऐप के नए फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट

शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप इस फीचर को देख सकते हैं। स्क्रीनशॉट के अनुसार वॉट्सऐप स्टिकर से मेसेज पर रिएक्ट करने वाले फीचर को आने वाले अपडेट्स में देने की तैयारी कर रहा है। अभी मेसेज रिएक्शन इमोजी के डिफॉल्ट सेट के लिए उपलब्ध है। इमोजी मेसेज रिएक्शन के लिए एक अच्छा ऑप्शन है, लेकिन इसमें कई बार यूजर अपनी फीलिंग को बेहतर ढंग से एक्सप्रेस नहीं कर पाते।

इमोजी में यूजर्स को लिमिटेड ऑप्शन ही मिलते हैं। वहीं, नए फीचर के जरिए वॉट्सऐप यूजर्स को अपनी फीलिंग्स को और बेहतर ढंग से जाहिर करने का ऑप्शन देने वाला है। नया फीचर स्टिकर कीबोर्ड में मौजूद सभी स्टिकर्स को सपोर्ट करेगा। इसमें वे स्टिकर भी शामिल होंगे, जिन्हें वॉट्सऐप स्टिकर स्टोर से डाउनलोड किया गया है।

थर्ड पार्टी और ऐनिमेटेड स्टिकर्स को भी करेगा सपोर्ट

रिपोर्ट के अनुसार यह फीचर एक्सटर्नल ऐप्स से डाउनलोड किए गए थर्ड पार्टी स्टिकर्स को भी सपोर्ट करेगा। WABetaInfo की मानें, तो नए फीचर के आने के बाद आप मेसेज और मीडिया पर ऐनिमेटेड स्टिकर्स से भी रिएक्शन दे सकेंगे। इनमें लॉटी फ्रेम वर्क वाले स्टिकर शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें:30 अप्रैल को भारत में एंट्री मारेगा 12GB रैम, 6000mAh बैटरी फोन, धूल-पानी बेअसर

लॉटी फ्रेमवर्क वाले स्टिकर स्मूद और लाइटवेट ऐनिमेशन में हाई-क्वॉलिटी विजुअल ऑफर करते हैं। ऐनिमेटेड स्टिकर्स को शामिल करने से यूजर्स को मेसेज पर रिएक्शन देने का एक्सपीरियंस और शानदार हो जाएगा। कंपनी इस फीचर को अभी डिवेलप कर रही है। बीटा टेस्टिंग होने के बाद इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN