Source :- LIVE HINDUSTAN
बीते साल नवंबर में शेयर 6.60 रुपये के निचले स्तर तक आ गए थे। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो भी है। जून 2024 में शेयर 19.15 रुपये तक गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।

Vodafone idea share: नोकिया सॉल्यूशंस एंड नेटवर्क्स इंडिया ने एक ओपन मार्केट डील में वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) की करीब 1 प्रतिशत हिस्सेदारी 786 करोड़ रुपये में बेच दी। एनएसई पर बल्क डील के बारे में उपलब्ध आंकड़े के अनुसार, नोकिया सॉल्यूशंस एंड नेटवर्क्स इंडिया ने 102 करोड़ से ज्यादा शेयर बेचे, जो वोडाफोन आइडिया में 0.95 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। शेयर औसतन 7.65 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बेचे गए, जिससे कुल सौदे की कीमत 785.67 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल जून में वोडाफोन आइडिया ने घोषणा की थी कि वह नोकिया इंडिया और एरिक्सन इंडिया को उनके आंशिक बकाये का भुगतान करने के लिए 2,458 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित करेगी।
किसने की खरीदारी
इस बीच, वैश्विक निवेश कंपनी गोल्डमैन सैक्स ने वोडाफोन आइडिया में 59.86 करोड़ शेयर यानी 0.55 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। वोडाफोन आइडिया के शेयरों के अन्य खरीदारों का विवरण पता नहीं चल सका।
क्रैश हुआ शेयर
वोडाफोन आइडिया के शेयर की बात करें तो शुक्रवार को बुरी तरह टूट गए। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यह शेयर करीब 6% टूटकर 7.47 रुपये पर आ गया। ट्रेडिंग के दौरान शेयर का रेंज 8.20 रुपये से 7.44 रुपये के बीच रहा। बीते साल नवंबर में शेयर 6.60 रुपये के निचले स्तर तक आ गए थे। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो भी है। जून 2024 में शेयर 19.15 रुपये तक गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।
वोडाफोन आइडिया पर सरकार का बयान
बीते दिनों संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया था कि सरकार की वोडाफोन आइडिया में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की कोई योजना नहीं है। हाल में स्पेक्ट्रम नीलामी के बकाया 36,950 करोड़ रुपये को इक्विटी में बदलने के बाद अब सरकार के पास वोडाफोन आइडिया में 48.99 फीसदी हिस्सेदारी हो गई है। इससे पहले यह आंकड़ा करीब 22.6 फीसदी था।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN