Source :- LIVE HINDUSTAN
अब्बासी ने भारत पर पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी से बचने और अपनी विफलताओं के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत द्वारा उठाए गए आर्थिक प्रतिबंधों का सामना करने के लिए तैयार है।

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा उठाए गए कड़े कदमों के जवाब में पाकिस्तान के मंत्री हनीफ अब्बासी ने बेहद उग्र और भड़काऊ बयान दिया है। उन्होंने गीदड़भभकी देते हुए भारत को परमाणु हमले की धमकी दी है। अब्बासी ने खुलेआम चेतावनी दी कि पाकिस्तान का परमाणु जखीरा और मिसाइलें जैसे कि गौरी, शाहीन और गजनवी भारत के खिलाफ तैयार रखी गई हैं।
हनीफ अब्बासी ने कहा, “अगर भारत हमारे पानी की आपूर्ति रोकता है तो उसे पूर्ण युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए। हमारे पास जो मिसाइलें और सैन्य उपकरण हैं वे केवल प्रदर्शन के लिए नहीं हैं। कोई नहीं जानता कि हमने अपने परमाणु हथियार देश के किस-किस कोने में छिपाकर रखे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के 130 परमाणु हथियार पूरी तरह से भारत को निशाना बनाने के लिए तैनात हैं।
भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 1960 के सिंधु जल संधि को निलंबित करने, पाकिस्तानियों के लिए सभी वीजा रद्द करने और व्यापारिक संबंध तोड़ने का ऐलान किया था। इसके जवाब में अब्बासी ने भारत को अपने फैसलों के गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, “अगर हमने भारतीय विमानों के लिए अपना वायुक्षेत्र कुछ और दिनों तक बंद रखते हैं तो भारतीय एयरलाइंस दिवालिया हो जाएंगी।”
अब्बासी ने भारत पर पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी से बचने और अपनी विफलताओं के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत द्वारा उठाए गए आर्थिक प्रतिबंधों का सामना करने के लिए तैयार है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN