Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/29/1200x900/annuuu_1745921064001_1745921074912.jpg

टीवी सीरियल “अनुपमा” का नया प्रोमो आया है। इस प्रोमो को शेयर करते हुए स्टार प्लस ने लिखा, “अनुपमा की न कोई खबर है और न ही उसका पता! उनके नए सफर की कहानी जानने के लिए देखते रहिए अनुपमा।”

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 03:54 PM
share Share
Follow Us on
Anupamaa Climax: अहमदाबाद छोड़ देगी अनुपमा, नया प्रोमो देख फैंस बोले- अब आएगा अनुज कपाड़िया

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में कृष्णकुंज दिखाया जा रहा है और पीछे से अनुपमा के परिवार की आवाज आ रही है। बा, राही और परी की आवाज सुन ऐसा लग रहा है कि वे परेशान हैं और अनुपमा को ढूंढ रहे हैं। इसके बाद एक पोस्टर दिखाया जाता है जिस पर अनुपमा की फोटो लगी होती है और नीचे लिखा होता है, “मिसिंग! अनुपमा अहमदाबाद से मिसिंग है।”

अनुपमा की फोटो के नीचे दो नंबर दिए होते हैं और लिखा होता है कि अगर उन्हें अनुपमा के बारे में कुछ भी पता चले तो वे इस नंबर पर संपर्क करें। प्रोमो आगे बढ़ता है, अनुपमा को दिखाया जाता है। वह एक बस में अकेली बैठी दिखाई देती है। उसके बाल बिखरे हुए रहते हैं और वह किसी ख्याल में खोई हुई नजर आती है।

प्रोमो देख लोग कह रहे हैं कि अब मेकर्स को अनुपमा और अनुज की मुलाकात करवानी चाहिए। वे चाहते हैं कि शो में गौरव खन्ना की वापसी हो। एक यूजर ने लिखा, “काश ये नया सफर अनुपमा के लिए यादगार बन जाए। इस सफर में उसकी अनुज से मुलाकात हो जाए। दोनों पुरानी यादों में खो जाएं।” दूसरे ने लिखा, “डीकेपी मेरा विश्वास करो, अनुज की दोबारा एंट्री से टीआरपी बढ़ेगी।” तीसरे ने लिखा, “अब अनुज कपाड़िया की एंट्री होगी और वह इस बार पराग कोठारी से भी बड़ा बिजनेस बनकर लौटेगा।”

SOURCE : LIVE HINDUSTAN