Source :- LIVE HINDUSTAN
पहलगाम आतंकी हमले पर बेनकाब हो चुका पाकिस्तान अब नए झूठ के साथ सामने आया है। उनके उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने दावा किया है कि यह सब ड्रामा हो सकता है। उन्होंने 2019 के पुलवामा अटैक का भी जिक्र किया।

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान अबकी बार नए झूठ और फरेब के साथ दुनिया के सामने आया है। इस बार पाकिस्तान के विदेश मंत्री और डिप्टी पीएम इशाक डार ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने भारत के हमले के पीछे पाकिस्तानी साजिश के आरोपों को नकारते हुए नया शिगूफा छोड़ दिया है- “यह सबकुछ ड्रामा हो सकता है!” उन्होंने हमले की तुलना सीधे 2019 के पुलवामा हमले से कर दी।
डॉन अखबार के मुताबिक, इशाक डार ने गीदड़भभकी देते हुए पाकिस्तानी संसद में कहा कि पाकिस्तान हमला नहीं करेगा, लेकिन यदि भारत ने कुछ किया तो “जैसे को तैसा जवाब दिया जाएगा।” उन्होंने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान ने तुर्की, चीन, कतर, यूएई, सऊदी अरब समेत कई देशों को अपनी स्थिति से अवगत करा दिया है।
भारत पर पानी की जंग का आरोप
इशाक डार ने भारत पर यह भी आरोप लगाया कि वह पिछले दो सालों से सिंधु जल संधि में बदलाव करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा, “अगर भारत ने हमारे पानी के साथ छेड़छाड़ की, तो इसे युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा।” डार ने कहा कि उन्हें संदेह है कि यह हमला जानबूझकर ‘ड्रामा’ के तौर पर किया गया ताकि सिंधु जल संधि को निलंबित किया जा सके। डार ने पुलवामा अटैक का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा, ” अब मुझे संदेह हो रहा है कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के लिए पुलवामा हमला किया गया।”
‘फॉल्स फ्लैग’ ऑपरेशन पर पाकिस्तान ने घुमाया सवाल
हालांकि डार ने स्पष्ट कहा कि उनके पास इस हमले को ‘फॉल्स फ्लैग’ ऑपरेशन कहने का कोई प्रमाण नहीं है, लेकिन फिर भी उन्होंने आरोपों की बौछार करते हुए कहा कि पाकिस्तान का इससे कोई लेना-देना नहीं है और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने स्वतंत्र जांच की पेशकश की है।
इमरान खान को लेकर भी गरमा-गरम बहस
इसी दौरान संसद में पाकिस्तान की राजनीतिक एकजुटता को लेकर भी गर्म बहस हुई। पीपीपी के मसूर अहसन और पीटीआई के नेताओं ने मांग की कि इमरान खान को जेल से रिहा कर सर्वदलीय बैठक में शामिल किया जाए, ताकि देश को एकजुटता का संदेश दिया जा सके। वहीं, पीएमएल-एन के नेताओं ने इसका विरोध किया और कहा कि इमरान को कानून का सामना करना ही होगा।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN