Source :- LIVE HINDUSTAN

पारस डिफेंस के शेयर बुधवार को 6% से अधिक के उछाल के साथ 1469 रुपये पर पहुंच गए हैं। डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी इस कंपनी के शेयरों में 3 दिन में 35 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। कंपनी अपने शेयरों के बंटवारे का ऐलान कर सकती है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 03:21 PM
share Share
Follow Us on
3 दिन में 35% से ज्यादा चढ़ गया डिफेंस शेयर, कंपनी बांटने जा रही है शेयर

पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयर रॉकेट बने हुए हैं। डिफेंस कंपनी के शेयर बुधवार को 6 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 1469 रुपये पर पहुंच गए हैं। पारस डिफेंस के शेयरों में 3 दिन में 35 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर मंगलवार को 17 पर्सेंट और सोमवार को 9.5 पर्सेंट उछले थे। डिफेंस कंपनी बुधवार को अपने तिमाही नतीजों का ऐलान करने वाली है। कंपनी अपने शेयरों के बंटवारे की भी घोषणा करेगी।

पहली बार शेयर बांटने जा रही है कंपनी
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज का बोर्ड बुधवार की मीटिंग में शेयरों के बंटवारे (स्टॉक स्प्लिट) को मंजूरी दे सकता है। कंपनी का बोर्ड अगर स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी देता है तो पारस डिफेंस पहली बार अपने शेयरों का बंटवारा करेगी। पारस डिफेंस के शेयर पिछले एक साल में 100 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। डिफेंस कंपनी के शेयर 30 अप्रैल 2024 को 726 रुपये पर थे। पारस डिफेंस के शेयर 30 अप्रैल 2025 को 1469 रुपये के स्तर पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1592.75 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 681.95 रुपये है।

ये भी पढ़ें:161 रुपये तक जा सकता है यह शेयर, 115 करोड़ रुपये के मुनाफे के बाद बना रॉकेट

IPO में 175 रुपये था पारस डिफेंस के शेयर का दाम
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में शेयर का दाम 175 रुपये था। कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए 21 सितंबर 2021 को खुला था और यह 23 सितंबर 2021 तक ओपन रहा। पारस डिफेंस के शेयर 1 अक्टूबर 2021 को BSE में 475 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग वाले दिन ही कंपनी के शेयर उछाल के साथ 498.75 रुपये पर बंद हुए। पारस डिफेंस का आईपीओ टोटल 304.26 गुना सब्सक्राइब हुआ था। अगर पिछले दो साल की बात करें तो पारस डिफेंस के शेयरों में 165 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN