Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
आमिर खान

बॉलीवुड स्टार आमिर खान बॉक्स ऑफिस के सबसे बड़े किंग रहे हैं। आज भी बॉलीवुड की सबसे बड़ी कमाऊ फिल्म का खिताब भी आमिर खान की फिल्म दंगल के नाम ही रहा है। अपनी फिल्मों के लिए खास तरह से तैयारी करने वाले आमिर खान ने लंबे समय तक फिल्मों में डूबकर काम किया। इस दौरान आमिर खान ने अपने परिवार के लिए वक्त नहीं बिताया है। लेकिन अब उम्र के इस पड़ाव पर आमिर खान को इस बात की आत्मगिलानी यानी गिल्ट होता है। इसका खुलासा खुद आमिर खान की बेटी आयरा खान ने किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में आयरा खान ने बताया कि मेरे पिता आमिर खान खुद को बड़ा दोषी मानते हैं। पिंकविला के साथ इंटरव्यू में आयरा खान ने इसका खुलासा किया है। हालांकि आमिर खान भी इसको लेकर खुलकर बात कर चुके हैं। 

आमिर खान ने भी कबूली थी ये बात

अपने बीते एक इंटरव्यू में आमिर खान ने कहा था, ‘मैं फिल्मों और सिनेमा के जादू में खो गया था। मुझे 35 साल बाद अपनी अनुपस्थिति का एहसास हुआ और मुझे बहुत दोषी महसूस हुआ। आपको यह भी एहसास होता है कि आप उस समय को कभी वापस नहीं पा सकते हैं और यह आपको परेशान करता है। मैं चीजों को कालीन के नीचे नहीं झाड़ता और उनसे निपटने से बचता नहीं हूं। मुझे अपनी भावनाओं के साथ जीना पसंद है। इसलिए जब भी मेरी कोई फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं करती, तो मैं उदास हो जाता हूं। मैं उनका शोक मनाता हूं क्योंकि मुझे लगता है कि अगर मैं ऐसा नहीं करता, तो यह मेरे साथ जीवन भर रहेगा।’ 

क्या बोलीं आयरा खान

हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में आयरा खान ने बताया, ‘वह दूसरों पर जितना दोष लगाते हैं, उससे कहीं ज्यादा दोष वह खुद पर लेता है। मेरे दिमाग में, दोष भी मुझ पर है, और कुछ चीजें ऐसी हैं जो मैं भी ठीक से नहीं कर पाती, जैसे कि गुस्सा कैसे महसूस किया जाए और कैसे व्यक्त किया जाए, यह न जानना। मैं पिछले 2 सालों से बेहतर बनने की कोशिश कर रही हूं और एक बार ऐसा हो जाए, तो मैं तय कर सकती हूं कि मैं किस बात पर गुस्सा हूं और फिर माफी की शुरुआत हो सकती है।’

एक्टिंग से दूर रहती हैं आमिर खान की लाडली

बता दें कि आमिर खान के 2 शादियों से कुल 3 बच्चे हैं। इनमें से जुनैद खान फिल्मों में हीरो बन गए हैं। हालांकि अभी तक जुनैद खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली हैं। लेकिन फिर भी जुनैद लगातार मेहनत कर बॉलीवुड में अपनी जमीन तलाश रहे हैं। वहीं आमिर खान के दूसरे बेटे जो किरण राव के साथ शादी के बाद हुए थे अभी छोटे हैं और स्कूल में पढ़ रहे हैं। वहीं आमिर खान की बेटी आयरा खान भले ही ग्लैमर की दुनिया के करीब रहती हैं लेकिन एक्टिंग से दूरी बनाए रखती हैं। आयरा खान ने जिम ट्रेनर नुपुर शिखरे से शादी रचाई है। 

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV