Source :- LIVE HINDUSTAN
Earthquake: पाकिस्तान में 9 बजकर 58 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया, जिससे लोग अपने घरों से निकलकर बाहर की खाली जगह पर भागने के लिए मजबूर हो गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.4 रही।

Pakistan Earthquake: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। दोनों देशों में सीमा पर हालात और बिगड़ने की आशंका बनी हुई है। इस बीच, पाकिस्तान में बुधवार रात को अचानक धरती हिल गई। दरअसल, पाकिस्तान में 9 बजकर 58 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। देर रात आए भूकंप से लोगों में हड़कंप मच गया और वे अपनी जान बचाने के लिए घरों से बाहर की ओर भागने लगे। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.4 रही।
पाकिस्तान में भूकंप आने की वजह से फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। एनसीएस ने एक्स पर एक पोस्ट में भूकंप के बारे में जानकारी दी है। भूकंप 21:58:26 IST पर आया, जिसका केंद्र अक्षांश 31.08 डिग्री उत्तर और देशांतर 68.84 डिग्री पूर्व पर स्थित था। भूकंप 50 किलोमीटर की गहराई पर आया। इससे पहले, 12 अप्रैल को, रिक्टर स्केल पर 5.8 तीव्रता का भूकंप पाकिस्तान में आया था। एनसीएस के अनुसार, भूकंप तब 10 किलोमीटर की गहराई पर था।
पाकिस्तान में अक्सर भूकंप आते हैं, जिसमें से कई विनाशकारी भी होते हैं। पाकिस्तान भूगर्भीय रूप से यूरेशियन और इंडियन टेक्टोनिक प्लेटों पर ओवरलैप करता है। बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा और गिलगित-बाल्टिस्तान प्रांत ईरानी पठार पर यूरेशियन प्लेट के दक्षिणी किनारे पर स्थित हैं। सिंध, पंजाब आदि दक्षिण एशिया में इंडियन प्लेट के उत्तर-पश्चिमी किनारे पर स्थित हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN