Source :- KHABAR INDIATV
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम
सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है। इस मैच में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद दिल्ली की टीम सिर्फ 133 रन ही बना सकी। जैसी ही दिल्ली की पारी पूरी हुई। मैच में बारिश आ गई और हैदराबाद की टीम बैटिंग करने नहीं उतर सकी। इसके बाद ग्राउंड ज्यादा गीला होने की वजह से अंपायर्स ने मैच को रद्द करने का फैसला लिया है और दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया गया।
प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई सनराइजर्स हैदराबाद की टीम
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अभी तक आईपीएल में कुल 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम ने सिर्फ तीन जीते हैं और एक मैच उसका बारिश की वजह से रद्द हुआ है। अभी 7 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट माइनस 1.192 है। मौजूदा सीजन में उसके तीन मुकाबले बचे हुए हैं। अगर वह इन मैचों को जीत भी जाती है, तो ज्यादा से ज्यादा 13 अंकों तक पहुंचेगी। वहीं प्वाइंट्स टेबल में आरसीबी, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के 14 या उससे ज्यादा अंक हैं। ऐसे में वह प्वाइंट्स टेबल के टॉप-4 में नहीं पहुंच पाएगी। इसी वजह से वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है और उसका आईपीएल खिताब जीतने का सपना टूट गया है। अगर बारिश नहीं होती है और मैच SRH की टीम जीतती, तो उसके लिए प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रहती, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज रहे फ्लॉप
दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बहुत ही खराब रही, जब ओपनर करुण नायर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। वह पैट कमिंस की गेंद पर आउट हो गए। इसे बाद फॉफ डु प्लेसिस (3 रन) और अभिषेक पोरेल (8 रन) भी बड़ी पारियां नहीं खेल पाए और आउट हो गए। कमिंस के आगे दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों की एक ना चली। केएल राहुल (10 रन) और अक्षर पटेल (6 रन) भी रन बनाने के लिए तरसते रहे।
ऐसे में सभी को लग रहा था कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम बहुत ही कम स्कोर पर आउट हो जाएगी। फिर आशुतोष शर्मा और ट्रिस्टन स्टबस ने 41-41 रनों की पारियां खेलकर टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 133 रन बनाए।
पैट कमिंस ने हासिल किए तीन विकेट
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पैट कमिंस सबसे बड़े हीरो साबित हुए। उन्होंने मैच के चार ओवर में 19 रन देकर तीन अहम विकेट हासिल किए। वहीं जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा और हर्षल पटेल के खाते में एक-एक विकेट गया। इन गेंदबाजों की वजह से दिल्ली की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV