Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/06/1200x900/nehh_1746532673557_1746532678605.jpgनेहा कक्कड़ ने मेलबर्न कॉन्सर्ट ऑर्गेनाइजर्स के आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए एक वीडियो शेयर किया है। सिंगर ने इस वीडियो से जवाब दिया है कि उनकी परफॉरमेंस देखने आई ऑडियंस ने उन्हें खूब प्यार दिया था।

नेहा कक्कड़ के मेलबर्न कॉन्सर्ट में हुआ विवाद एक महीने बाद तक खबरों में बना हुआ है। हाल में कॉन्सर्ट ऑर्गेनाइजर्स ने अपने एक इंटरव्यू में सिंगर पर इल्जाम लगाया था कि उन्होंने मेलबर्न कॉन्सर्ट के दौरान 700 लोगों की ऑडियंस के सामने परफॉर्म करने से मना कर दिया था। इसी कॉन्सर्ट में नेहा पर तीन घंटे की देरी का भी आरोप लगा था। अब सिंगर ने एक वीडियो शेयर कर एक बार फिर मेलबर्न कॉन्सर्ट विवाद पर अपनी बात रखी है।
नेहा कक्कड़ ने दी सफाई
नेहा कक्कड़ ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, “हाय, आप जानना चाहते हैं कि मेलबर्न शो में असल में क्या हुआ, है न? चलिए मैं आपको दिखाती हूं।” इसके बाद वीडियो में कॉन्सर्ट के लाइव ऑडियंस को डांस और परफॉरमेंस एन्जॉय करते हुए दिखाया जाता है। वीडियो में ऑडियंस परफॉरमेंस को एन्जॉय करने के साथ नेहा कक्कड़ के साथ गाना भी गा रही हैं। नेहा ने ये वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में भी शेयर करते हुए लिखा, “मुझपर जो प्यार बरसाया है वो मैं कभी नहीं भूल सकती, मेलबर्न”
ऑर्गेनाइजर्स ने लगाया था आरोप
बता दें, हाल में ऑस्ट्रलियन इवेंट ऑर्गेनाइजर्स पेस D और बिक्रम सिंह रंधावा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मेलबर्न कॉन्सर्ट के दौरान नेहा कक्कड़ ने 700 लोगों की ऑडियंस को देखकर परफॉर्म करने से मना कर दिया था। उन्होंने बताया था कि नेहा के सिडनी शो में 1500 से 2000 लोगों की भीड़ आई थी और मेलबर्न शो देखने सिर्फ 700 लोग। ऐसे में नेहा कक्कड़ ने परफॉर्म करने से मना कर दिया था। 16000 की टिकट खरीदने वाली ऑडियंस ने भी तीन घंटे इंतजार करवाने का आरोप लगाया था। वहीं दूसरी तरफ नेहा ने ऑर्गेनाइजर्स पर उनकी टीम का ख्याल नहीं रखने, रहने और खाने पीने की व्यवस्था नहीं करने का आरोप लगाया था।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN