Source :- LIVE HINDUSTAN
वनप्लस की ओर से भारत में नया स्मार्टफोन OnePlus 13s लॉन्च किया जा सकता है। इस डिवाइस का फुल डिजाइन एक टीजर वीडियो में दिखा है और इसके की-स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं।

पिछले महीने स्मार्टफोन मेकर वनप्लस ने कन्फर्म किया है कि जल्द ही भारतीय मार्केट में इसका नया डिवाइस OnePlus 13s लॉन्च होने जा रहा है। सामने आया है कि यह फोन केवल भारतीय मार्केट के लिए एक्सक्लूसिव होगा और नॉर्थ अमेरिका या यूरोप में पेश नहीं किया जाएगा। इस डिवाइस को कंपनी वेबसाइट के अलावा Amazon पर टीज किया जा रहा है और इसके डिजाइन का खुलासा हुआ है।
फिलहाल OnePlus 13s का रियर पैनल डिजाइन सामने आया था लेकिन बाकी एलिमेंट्स का खुलासा नहीं हुआ था। अब OnePlus India के आधिकारिक अकाउंट पर शेयर किए गए टीजर वीडियो में इस फोन का फ्रंट और बैक पैनल दोनों देखने को मिले हैं। कंपनी इस स्मार्टफोन को कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप डिजाइन के तौर पर पेश कर सकती है और इसके की-स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं।
OnePlus 13s के संभावित स्पेसिफिकेशंस
कॉम्पैक्ट साइज वाले फोन में 6.32 इंच का डिस्प्ले पंच-होल कटआउट के साथ मिल सकता है। डिवाइस में दाईं ओर वॉल्यूम रॉकर्स और पावर बटन दिख रहा है। इसके अलावा बाईं ओर एक नया हार्डवेयर बटन दिया जाएगा, जिसे कस्टमाइज किया जा सकेगा। सामने आया है कि यह कंपनी का पहला फोन होगा, जिसमें अलर्ट स्लाइडर की जगह यह नया बटन दिया जाएगा।
डिवाइस के बैक पैनल पर उभरा हुआ डुअल-कैमरा मॉड्यूल LED फ्लैश के साथ मिलता है। इसका ओवरऑल डिजाइन OnePlus 13T के साथ मिलता-जुलता लग रहा है, जो चाइनीज मार्केट में उपलब्ध है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि OnePlus 13s को दो कलर ऑप्शंस- पिंक सैटिन और ब्लैक वेलवेट में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि OnePlus 13s में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिल सकता है।
कई नए डिवाइसेज पर काम कर रही है कंपनी
सामने आया है कि कंपनी भारत और चीन दोनों मार्केट्स में पेश करने के लिए कई स्मार्टफोन्स पर काम कर रही है। भारत में MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर वाला OnePlus Nord CE 5 इस साल की पहली छमाही में लॉन्च हो सकता है। इसके अलावा पावरफुल Nord 5 पर भी काम चल रहा है। कंपनी चीन में OnePlus Ace 5 Racing और Ace 5 Supreme Edition भी पेश कर सकती है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN