Source :- LIVE HINDUSTAN
बीते दिनों पाकिस्तान के सूचना मंत्री सहित कई बड़े अधिकारी यह दावा कर चुके हैं कि भारत कभी भी पाकिस्तान पर सैन्य हमला कर सकता है। इससे पाकिस्तानी खेमे में खौफ का माहौल है।

Pakistan News: पहलगाम हमले के बाद भारत द्वारा लिए गए ताबड़तोड़ एक्शन के बाद पाकिस्तान में इन दिनों हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच मंगलवार को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को दफ्तर बुलाकर तैयारियों का जायजा लिया है। डॉन न्यूज के हवाले से बताया गया है कि शहबाज शरीफ इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के मुख्यालय पहुंचे थे जहां उन्हें आगामी ‘खतरे’ को देखते हुए देश की तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई है।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में हुए पहलगाम हमले के बाद से भारत ने सीमा पार आतंकवाद पर कड़ा प्रहार करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े एक्शन लिए हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हमले में शामिल आतंकियों और उन्हें शह देने वाले पाकिस्तान को माकूल जवाब देने की बात भी कही है। इससे पाकिस्तानी खेमे का गला सूखा हुआ है। जहां पाक के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ दुनिया भर के देशों के आगे गिड़गिड़ाने में लगे हैं, वहीं दूसरी तरफ जंग के हालातों को देखते हुए अब पाक सेना और ISI ने कमान संभाल ली है।
ख्वाजा आसिफ और आसिम मुनीर भी पहुंचे
जानकारी के मुताबिक शहबाज शरीफ के अलावा पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर भी इस बैठक का हिस्सा थे। इसके अलावा पाकिस्तानी नेवी और एयरफोर्स के प्रमुख भी ISI मुख्यालय पहुंचे थे। पूरी दुनिया के सामने विक्टिम कार्ड खेलने वाले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इस मीटिंग के दौरान पाक सेना की जमकर तारीफ भी करते दिखे।
पाकिस्तान की हालत पतली
वहीं इस मुलाकात के दौरान पाकिस्तान की पुरानी ड्रामेबाजी भी जारी रही, जहां पाक पीएमओ ने एक बयान जारी कर भारत के रुख को आक्रामक बता दिया। बयान में यह भी बताया गया कि इस दौरान शहबाज शरीफ के साथ पारंपरिक सैन्य विकल्पों और हाइब्रिड वॉर रणनीति जैसी चीजों पर भी चर्चा हुई। आनन-फानन में बुलाई गई इस बैठक से पाकिस्तान की पतली हालत साफ नजर आ रही है।
UNSC ने दिया झटका
इस बीच सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी पाक को झटका दे दिया है। बता दें कि सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाकर पाकिस्तान सदस्य देशों की सहानुभूति बटोरना चाहता था। हालांकि इसके उलट UNSC ने पहलगाम हमले के पीछे पाकिस्तान समर्थित आतंकी गुटों का हाथ होने को लेकर पाक से ही कई तीखे सवाल पूछे हैं। इसके बाद अब पाकिस्तान की स्थिति काटो तो खून नहीं वाली बन गई है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN