Source :- LIVE HINDUSTAN
नथिंग का यूनीक डिजाइन वाला पावरफुल स्मार्टफोन Nothing Phone (3a) Pro ग्राहकों को खास छूट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इस डिवाइस को Flipkart से 5000 रुपये सस्ते में ऑर्डर किया जा सकता है।

अमेरिकी टेक ब्रैंड Nothing की ओर से भारतीय मार्केट में बीते दिनों Nothing Phone (3a) सीरीज लॉन्च की गई थी, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। इस सीरीज में शामिल Nothing Phone (3a) Pro को अब 5000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस पर बैंक डिस्काउंट का फायदा अलग से दिया जा रहा है। आइए आपको इस फोन पर मिल रहे ऑफर्स की जानकारी देते हैं।
Nothing Phone (3a) Pro के बैक पैनल पर गोलाकार मॉड्यूल में कैमरा सेंसर्स दिए गए हैं और खास Glyph इंटरफेस दिया गया है। इसमें लगी LED लाइट्स से नोटिफिकेशंस और अलर्ट्स की जानकारी मिल जाती है। इस डिवाइस में पारदर्शी बैक पैनल के अलावा 50MP सेल्फी कैमरा और 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस डिवाइस में 5000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है।
खास छूट पर खरीदें Nothing Phone (3a) Pro
नथिंग स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट को 32,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था। इसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर छूट के बाद अब 29,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया था। ग्राहकों को किसी भी बैंक कार्ड से पेमेंट करने की स्थिति में 2000 रुपये की छूट दी जा रही है। इस तरह फोन पर कुल डिस्काउंट 5000 रुपये मिल रहा है।
पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में डिवाइस पर 17,300 रुपये तक की छूट मिल सकती है। चुनिंदा मॉडल्स पर 1000 रुपये की एक्सट्रा छूट दी जा रही है। यह डिस्काउंट पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करता है। Nothing Phone (3a) Pro को ग्रे और ब्लैक कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।
ऐसे हैं Nothing Phone (3a) Pro के स्पेसिफिकेशंस
नथिंग फोन में 6.77 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। इस डिवाइस में अच्छी परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। बैक पैनल पर 50MP मेन कैमरा, 50MP टेलीस्कोप पेरीस्कोप सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। 50MP सेल्फी कैमरा वाले फोन की 5000mAh बैटरी को 50W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN