Source :- LIVE HINDUSTAN
देसी लुक देगी पंजाबी सलवार
एथनिक फैशन की बात हो और पंजाबी सूटों का जिक्र ना आए, ये तो मुमकिन नहीं। आजकल की लड़कियां भले ही कितनी भी मॉडर्न हो गई हों लेकिन जब बात पंजाबी सूट की आती है, तो उनका मन मचल उठता है। खासतौर से पंजाबी सलवार तो उन्हें बड़ी पसंद आती है। इसके वाइब्रेंट रंग और घेरदार स्टाइल, दिल जीत लेते हैं। बता दें कि पंजाबी सलवार सिर्फ एक तरह की नहीं होती बल्कि इसके भी कई पैटर्न होते हैं। आज हम कुछ चुनिंदा पंजाबी सलवार के डिजाइन आपको दिखा रहे हैं, जिन्हें आप भी ट्राई कर सकती हैं।
(Image Credit: Pinterest)
SOURCE : LIVE HINDUSTAN